9 बज गए भइया: सुलतानपुर की बड़ी ख़बरें

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 29 July 2020; 09:00:00 PM
सुलतानपुर: जिले में कोरोना का आंकड़ा छः सौ के पार 

सुलतानपुर: जिले में कोरोना का आंकड़ा छः सौ के पार पहुंच गया है। जिले में 41 नये कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक जिले में 602 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जिसमें से 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने इस ख़बर की पुष्टि की है।
सुलतानपुर: अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं बेसिक शिक्षा नें कोविड-19 ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की

सुलतानपुर: कोविड-19 की जनपद नोडल प्रभारी/अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं बेसिक शिक्षा उ0प्र0 ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में कोविड-19 के नियंत्रण हेतु किये गये प्रयासों की गहन समीक्षा की। उन्होंने पी0पी0टी0 के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदर्शित किये जा रहे ऑकड़ों की गहन एवं विस्तृत समीक्षा की।
सुलतानपुर: SP "शिवहरि मीणा" ने हत्या की घटना का अनावरण करते हुए अपराधियों को दी चेतावनी

सुलतानपुर: जिले के थाना दोस्तपुर अंतर्गत पहाड़पुर रायपट्टी में विगत 23 जुलाई को हुई हरिप्रसाद पुत्र राम बदल जायसवाल की हत्या की घटना का घटना का सफल अनावरण पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा किया गया।  गिरफ्तार किये गए अभियुक्त 25000 के इनामिया भी थे। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेंद्र कुमार के निर्देशन में पहाड़पुर रायपट्टी में घटित हत्या की घटना में वांछित इनामिया अभियुक्तों राजमंगल सिंह, अम्बे सिंह, अमित सिंह को थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह एवं एस०ओ०जी0 प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
सुलतानपुर: अनलॉक-3 की गाइडलाइन हुई जारी, जानिए अब क्या खुला, क्या हुआ बंद !

सुलतानपुर: शासन द्वारा आज अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। नयी गाइडलाइन में रात में लोगो की आवाजाही पर रोक "नाईट कर्फ्यू" हटा दिया गया है। 5 अगस्त से सभी योग और जिम संस्थान खोलने की इजाजत है, परन्तु सभी स्वास्थ्य मानकों का पालन करना होगा। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग एवं सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे, पूर्व की भांति शैक्षिक कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेगीं । सिनेमाहॉल, पार्क, स्विमिंग पूल, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेम्ब्ली हाल आदि पर पाबन्दी जारी रहेगी। 
सुलतानपुर: जिले के लालमणि अस्पताल में भर्ती रहेगी कोरोंना पॉजिटिव प्रसूता

सुलतानपुर: सौरमऊ बाई पास स्थित लालमणि में गर्भवती का प्रसव करवाया गया जिसमें प्रसव के बाद गर्भवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गई तो वहीं कर्मचारियों में भयभीत हो गए। इस बीच नए मरीजों की भर्ती अस्पताल में नहीं होगी ।प्रसूता को अलग कमरे में भर्ती किया गया है।पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद महिला डिस्चार्ज होगी और तीन दिन के लिए अस्पताल को सील किया गया है।
सुलतानपुर: महराजगंज में प्रधान पति की हत्या प्रकरण में भेजा गया जेल

कुड़वार: पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा द्वारा पूरे जनपद में चलाये जा रहे अपराध अंकुश के अंतर्गत थाना कुड़वार की पुलिस सक्रिय होकर अपराधियों की धर- पकड़ कर रही हैं। आज कुड़वार थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने महराजगंज आगजनी में वाछिंत अभियुक्त मोहम्मद रेहान पुत्र अब्दुल हलीम निवासी महाराजगंज मजरे शादीपुर थाना कुड़वार को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करके न्यायालय रवाना किया गया।
सुलतानपुर: क्षेत्र भ्रमण पर निकले पुलिस अधीक्षक ने लिया पुलिसिंग का जायजा

जयसिंहपुर: क्षेत्र भ्रमण पर निकले पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने अचानक सेमरी बाजार पहुंच कर कानून व्यवस्था व शारीरिक दूरी का जायजा लिया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने अचानक पहुंच कर कंटेनमेंट क्षेत्र सेमरी बाजार में पैदल चलकर लोगों को घरों में रहने व मास्क लगाने की सलाह दी।पुलिस अधीक्षक ने बाजार के सीमाओं पर  लगाऐ गए बैरियर का निरीक्षण कर संतोष जाहिर किया।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget