सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri,31July 2020; 09:05:00 PM
सुल्तानपुर: मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के भाई गांव के समीप नहर के पास की है देर शाम बकरी चराने को लेकर विवाद हो गया । जिसमें प्रथम पक्ष उमेश यादव के खेत में भाई गांव निवासी शहजाद, पुत्र जोगी, सोनू, जुगनू , पुत्र जोगी आदि उमेश यादव के खेत में बकरी चराने गए थे जिस पर सराय निवासी उमेश यादव ने अपने खेत में बकरी चराने को लेकर मना किया जिसमें जोगी परिवार आग बबूला हो गया, कहा सुनी के बाद दोनों के बीच लाठी-डंडे ,ईंट पत्थर चलने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को खदेड़ा व मामले को शांत कराया। जिसमें दोनों पक्ष से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हैं, मौके पर सीओ सतीश चन्द्र शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और स्थिति को संभाला। सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा मौके पर स्थित सामान्य है।
Last Updated: Fri,31July 2020; 09:05:00 PM
सुल्तानपुर: मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के भाई गांव के समीप नहर के पास की है देर शाम बकरी चराने को लेकर विवाद हो गया । जिसमें प्रथम पक्ष उमेश यादव के खेत में भाई गांव निवासी शहजाद, पुत्र जोगी, सोनू, जुगनू , पुत्र जोगी आदि उमेश यादव के खेत में बकरी चराने गए थे जिस पर सराय निवासी उमेश यादव ने अपने खेत में बकरी चराने को लेकर मना किया जिसमें जोगी परिवार आग बबूला हो गया, कहा सुनी के बाद दोनों के बीच लाठी-डंडे ,ईंट पत्थर चलने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को खदेड़ा व मामले को शांत कराया। जिसमें दोनों पक्ष से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हैं, मौके पर सीओ सतीश चन्द्र शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और स्थिति को संभाला। सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा मौके पर स्थित सामान्य है।
Post a Comment