अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 31 July 2020; 06:16:00 PM
सुलतानपुर: जिलाधिकारी महोदया द्वारा लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन के कारण जिला एवं सत्र न्यायालय सुल्तानपुर भी 27 से 31 जुलाई तक बंद रहा। इन तारीखों पर जिन मुकदमों में सुनवाई होनी थी उसके लिए सामान्य तारीखें लगाते हुए जिला न्यायाधीश सुल्तानपुर ने एक आदेश जारी किया। जिसके अनुसार 27 जुलाई के मुक़दमे 28 अगस्त को, 28 जुलाई के मुक़दमे 31 अगस्त को, 29 जुलाई के मुक़दमे 1 सितम्बर को, 30 जुलाई के मुक़दमे 2 सितम्बर को और 31 जुलाई के मुक़दमे 3 सितम्बर को सुने जाएंगे। जमानत प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में तिथि अलग से जारी की जाएगी।
Last Updated: Fri, 31 July 2020; 06:16:00 PM
सुलतानपुर: जिलाधिकारी महोदया द्वारा लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन के कारण जिला एवं सत्र न्यायालय सुल्तानपुर भी 27 से 31 जुलाई तक बंद रहा। इन तारीखों पर जिन मुकदमों में सुनवाई होनी थी उसके लिए सामान्य तारीखें लगाते हुए जिला न्यायाधीश सुल्तानपुर ने एक आदेश जारी किया। जिसके अनुसार 27 जुलाई के मुक़दमे 28 अगस्त को, 28 जुलाई के मुक़दमे 31 अगस्त को, 29 जुलाई के मुक़दमे 1 सितम्बर को, 30 जुलाई के मुक़दमे 2 सितम्बर को और 31 जुलाई के मुक़दमे 3 सितम्बर को सुने जाएंगे। जमानत प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में तिथि अलग से जारी की जाएगी।
Post a Comment