अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
जयसिंहपुर :सदर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के चमरा का बंधवा तिराहे पर जर्जर भी सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। इधर से गुजरने वाले वाहन बगैर टोचन के नहीं निकल सकते हैं। इस समस्या की जानकारी जब जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह को हुई तो और गंभीर हो गए।
क्षेत्रीय जनता को इस समस्या से उबरने के लिए जिला पंचायत सदस्य नें जो काम किया वह काबिले तारीफ है। सड़क के मरम्मत के लिए सत्ता पक्ष के माननीय को आगे आना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सत्ता पक्ष के माननीयों की जब उदासीनता देखी तो जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह खुद ही आगे आ गए।
करीब 200 मीटर खराब हुई सड़क पर लगभग 20 ट्रैक्टर आधा घंटा और 25-30 डॉ रविश डलवा कर सड़क को सही कराने का काम कर रहे हैं। जिसकी सराहना क्षेत्रीय जनता कर रही है।
Post a Comment