Articles by "मनोरंजन"

 संगीत नाटक अकादमी, नयी दिल्ल की अनुदान योजना (2021-22 ) के अन्तर्गत।

समन्वय रंगमण्डल प्रयागराज की नवीन प्रस्तुति, लोग उदासी (असंगत नाटक) की प्रतुति 20 मई को ।

                कार्यक्रम विवरण

दिनांक - 20 मई, 2022 

समय - 6:30 सायं अवधि : 1 घंटा 10 मिनट

 नाटककार - बलराज पंडित परिकल्पना एवं निर्देशन - सुषमा शर्मा 

मुख्य अतिथि - माननीय डॉ. के.पी. श्रीवास्तव (सदस्य, वि.प.)

अतिथि - श्री अतुल द्विवेदी (सदस्य भारतेन्दु नाट्य अकादमी, उ.प्र.) विशिष्ट लखनऊ) )

स्थान उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रेक्षागृह, प्रयागराज (निकट सर्किट हाउस)

 मिलिए कन्नौज के हैवत पुर कटरा कक्षा 7 के मास्टर अंकुश से जिन्होंने इतने सुंदर नृत्य से मातृत्व की अभिव्यक्ति की है। 




बचपन में.....

जब हम शादी विवाह के

कार्यक्रम में कहीं जाते

विशेषकर लड़के की शादी में...

तमाम नातेदारी रिश्तेदारी से  

आए हुए बच्चों में, 

एक विशेष प्रतिद्वंदता दिखती

सहबाला/बलहा बनने की.....!

हर बालक सहबाला बनने को

सोचा करता था...

अपने-अपने तर्क दिया करता था

उपयुक्तता पुष्ट करने को...! 

इसी बीच बाजार से खरीद के बाद 

दूल्हे की शेरवानी के साथ-साथ

सहबाला की शेरवानी-टोपी

घर आने के बाद तो 

उनमें अतिरिक्त उत्साह का

सृजन होता था.... 

मित्रों परोजन की इस जुटान में 

आए लोग अपने-अपने बच्चों में

सहबाला बनने की आस जगाकर

सभी हिदायतें अच्छे से

मनवा भी लेते थे.... 

उन दिनों सहबाला बनने के, 

अपने फायदे भी होते थे

डोली-पालकी में दूल्हे के ही साथ 

लगभग दूल्हे वाला ही श्रृंगार

दूल्हे की गाड़ी में ही

बैठ कर जाना...

(भले किसी की गोद में जाना हो)

पूरी बारात में अतिरिक्त खयाल

और ससुराल पक्ष में...

विशिष्टता का अनुभव मिलता था 

पूर्व की शादियों में...! 

बच्चों द्वारा देखा गया यह सच

उन्हें सहबाला बनने के लिए

सदा ही प्रेरित करता था

पर बंधुओं.....! 

अफसोस इस बात का है कि

हम जैसे कई बच्चे

अनायास ही ऐन वक्त पर 

इस दौड़ से बाहर हो जाते थे औऱ

ननिहाल आया भगिना/भांजा

अक्सर बाजी मार ले जाता था...

इतना ही नहीं सहबाला तो दूर

कभी-कभी हमारा नाम...!

बारात से भी निकाल दिया जाता

और हमारी नाराजगी

कसम से अगली बार....

सहबाला बनाए जाने के

आश्वासन पर दूर कर दी जाती थी

ऐसी दशा में लुटा-पिटा सा मैं

बाद परोजन.... 

तमाम शिकवा-शिकायत लिए

वापस अपने घर आ जाता था

पर,क्या कहूँ मित्रों ...

उन दिनों मन में 

सहबाला बनने की लालसा

ऐसी होती थी कि,

निमंत्रण मिलने पर

हम अक्सर जिद करते हुए

परिजनों के साथ

सहबाला बनने की आस में

हर रिश्तेदारी में चले जाते थे

बंधुओं यद्यपि आज भी 

बचपन की यह लालसा 

बहुत याद आती है

किन्तु अब यह भी सोचता हूँ कि

सहबाला बनने की 

उपयोगिता क्या है....?

शादी-विवाह कार्यक्रम में 

इसकी जरूरत क्या है....?

और हम इसके लिए

इतने परेशान क्यों रहा करते थे..?

यह सोचने पर अब... 

खुद पर ही हँसी आती है.....!

खुद पर ही हँसी आती है......!



रचनाकार...

जितेन्द्र कुमार दुबे

क्षेत्राधिकारी नगर

जनपद..जौनपुर


बचपन में.....

मुझे पढ़ने में,

होशियार माना जाता था

मुझे भी... 

इसका एहसास होता था

क्योंकि मोहल्ले भर की भौजाइयाँ

मुझसे ही लव-लेटर लिखवाती थीं

और प्रियतम  के आए हुए

जवाबी लव-लेटर को 

अपने कमरे में ले जाकर 

चुपके से पढ़वाती थीं..

मुझे इस बात का गुमान भी था

हो भी क्यों न...? 

जो भौजाइयाँ औरों से 

दिखाती थी नखरे,

रहती थी ताव में....

वे भी सभी मिलती थी, 

मुझसे मेरे ही भाव में....

अब प्रेम की भाषा हो 

या कि विरह की....!

भला कौन नहीं समझता

बालक, बूढा या फिर हो जवान

मैं बालक था पर था तो मानव...

धीरे-धीरे लेटर लिखते-पढ़ते 

मैं भी संकेत-संबोधन एवं संबंध

सब समझने लगा था, 

प्रेम की भाषा में.... 

मगन होने लगा था 

स्त्रैण भाव मुझमें बढ़ने लगा था

खबर घर-घर की मैं रखने लगा था

पर उम्र बढ़ने के साथ 

एक नाजुक दौर आया 

मुझे गाँव वाले 

"घरघुसरा" घोषित कर दिए

बुढ़वे भी मजा मेरा लेने लगे

बात-बात में "मौगड़ा" भी....!

मुझे लोग कहने लगे 

इन तानों पर भी प्रेम भारी रहा 

मैं अपनी भौजाइयों के

इस स्नेह का सदा आभारी रहा 

भौजाइयों से नादान बचपन में ही

मैंने सीखा बहुत कुछ....

जमाने के बारे में ,

जाना भी बहुत कुछ।    

मित्रों ,यदि सही मैं कहूँ....!

आज के दौर में,

इसी सीख का ही नतीजा है 

आपका मित्र "मी-टू" से 

अभी तक बचा है......

आपका मित्र "मी-टू" से 

अभी तक बचा है......


रचनाकार....

जितेन्द्र कुमार दुबे

क्षेत्राधिकारी नगर

जनपद-जौनपुर

जाने- माने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन  हो गया है. अक्षय कुमार ने ये बुरी खबर ट्विटर के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. अक्षय कुमार ने मां को श्रद्धांजलि देते हुए बताया है कि वो बेहद बुरे वक्त का सामना कर रहे हैं.

दरअसल, अक्षय कुमार की मां लंबे समय से बीमार थीं और कुछ ही दिनों पहले उन्हें मुम्बई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. 

अक्षय कुमार मे भावुक होकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'वह मेरा सब कुछ थीं. और आज मैं असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं. मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता के पास पहुंच गई हैं. मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे हैं. ओम शांति'

अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती मां की देखभाल के लिए अक्षय कुमार दो दिन पहले लंदन से मुम्बई पहुंचे. अक्षय कुमार पिछले कु़छ हफ्तों से लंदन में अपनी आगामी फिल्म 'सिंड्रेला' की शूटिंग में व्यस्त थे, मगर जैसे ही उन्हें अस्पताल में भर्ती अपनी मां‌ के चिंताजनक हालत में होने का पता चला, अक्षय कुमार फौरन फ्लाइट से मुम्बई लौट आए थे.


आज देश के मशहूर फिल्म अभिनेता रहे सुशांत सिंह राजपूत की मौत की पहली बरसी है। आज ही के दिन यानि 14 जून, 2020 को 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत के मुम्बई के बांद्रा स्थित घर में उनकी लाश फांसी के फंदे से लटकती हुई पाई गई थी। सुशांत सिंह की मौत की जांच मुम्बई पुलिस के अलावा बिहार पुलिस और फिर बाद में CBI ने भी की। बाद में इस मामले के कई पहलुओं के जांच के लिए एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी इस मामले में जुड़े। मुम्बई पुलिस ने अपनी जांच में सुशांत सिंह को डिप्रेशन‌ का शिकार बताते हुए उनकी मौत को आत्महत्या करार‌ दिया था। अभी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस मामले की जांच CBI के हाथों में है।

 

 आज सुशांत सिंह राजपूत को उनकी बरसी पर पूरा देश नम आँखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। आज सुशांत सिंह राजपूत की याद में उनकी पहले की जिंदगी और उनकी तमाम उपलब्धियों को लेकर एक वेबसाइट की शुरुआत की गई है। इस वेबसाइट का नाम  www.ImmortalSushant.com.‌ रखा गया है और इसे सुशांत के परिवारवालों की सहमति और सहायता से शुरू किया गया है।

 

 मिली जानकारी के मुताबिक इस वेबसाइट की खासियत है कि इसमें उनके चाहने वालों को न सिर्फ सुशांत की फिल्मी सफर के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा बल्कि फिल्मों से अलावा उनकी तमाम रूचियों, अपने‌ तमाम शौक और लक्ष्य को पूरा करने के लिए उनकी कोशिशों और सुशांत की‌ तस्वीरें और इंटरव्यू देखा जा सकेगा।


जानी मानी कलाकार मल्लिका दुआ की मां चिन्ना दुआ का शुक्रवार को निधन हो गया। चिन्ना दुआ कोविड-19 से संक्रिमत थीं। चिन्ना दुआ की उम्र 56 साल थी। चिन्ना का असली नाम पद्मावती था। एक्ट्रेस की माँ की मौत की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों नें सोशल मीडिया पर दुख और संवेदना व्यक्त जताई है

मल्लिका ने हाल ही में अपने माता- पिता की हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा था। मल्लिका ने लिखा, 'मां को एक्मो प्लस वेंटिलेटर पर रखा गया है। वह बेहोश हैं और हर शाम हम उन्हें फोन करके गाना सुनते हैं। वह पलक झपकार अपना रिएक्शन देती हैं। अभी उनके फेफड़ों को पूरी तरह से आराम की जरूरत है। आप सभी लोग उनके लिए प्रेयर करें ताकि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए। यह एक धीमी प्रक्रिया है, लेकिन सफलता जरूर मिलेगी।'


  • टूटती सांसों को जिंदगी दे रहे जिले के युवा व समाजसेवी
  • कई बार हाथ लगती है असफलता,फिर भी करते है हम प्रयास-निशांत

सुल्तानपुर।कोरोना वायरस महामारी के चलते लोग जहां शारीरिक तौर पर परेशान हो रहे हैं।वहीं मानसिक तौर पर भी लोग संतुलन खो दे रहे हैं। ऐसे मौकों पर सावधानी की जररूत है।जाने अनजाने में लोग कोरोना के खौफ से अप्रिय कदम तक उठा ले रहे हैं।कोरोना की दूसरी लहर में दवा, इलाज और सांस के लिए संघर्ष कर रहे मरीजों की मदद के लिए जिले के युवा व समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है।तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर सुल्तानपुर कोविड लीडस् व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जरूरतमंदों को न केवल रेमडेसिविर इंजेक्शन,अस्पतालों में बेड बल्कि ऑक्सीजन भी मुहैया कराने के प्रयास में लगी हैं।इस ग्रुप में अलग-अलग जगहों से छात्र-छात्राएं जुड़े हैं।वह जरूरतमंद की तलाश करते हैं और उनके बारे में जानकारी ग्रुप में साझा करते हैं।


इनसेट:-तैयार की ट्विटर व व्हाट्सएप पर एक्टिव लोगो की टीम

जिले के युवाओ व कुछ प्रबुद्ध लोगो ने इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर जरूरतमंदों की गुहार जैसे ही इस ग्रुप पर साझा करते है वैसे सभी अपने अपने हिसाब मदद के लिए प्रयास करने में जुट जाते है।संबंधित अधिकारी से संपर्क करते है। कई बार असफलता भी हाथ लगती है, लेकिन हौसले नहीं टूटते ग्रुप के संचालक अभिषेक सिंह व निशांत द्विवेदी कहते है कि हमारी टीम केवल प्रयास करती है। अफसरों और दानदाताओं से सीधा संवाद कर मरीजों के बारे में सही सूचना देती है और मदद के लिए प्रयास करती है।अंकुरण फाउंडेशन के सदस्य व जनसेवा की मिसाल अभिषेक का कहना है कि अभी तक अधिकांश लोगों की मदद हो गयी है।वही इस मुहिम की शुरूआत करने वाले निशांत द्विवेदी का कहना है हम केवल अकेले ही नही प्रयास करते है बल्कि इस ग्रुप के एक एक सदस्य का प्रयास सराहनीय है।

तकनीकी के सहारे सुल्तानपुर से असम में हुई मदद

कोविड लीडस् ग्रुप में सूचना मिली कि असम के गुवाहाटी जिले में प्लाज्मा की जरूरत है तो केएनआई पीएसएस से एमबीए कर रहे छात्र

सुशांत द्विवेदी ने ट्विटर पर मदद की गुहार की तो डीजीपी असम व भारत की उड़नपरी हिमा दास ने ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए मदद दिलाई वही कुल्दीप शुक्ला ने दिल्ली में जरूरतमंद को प्लाज्मा दिलाने का कार्य किया।इस मुहिम में अभिषेक तिवारी,स्वास्तिक श्रीवास्तव का योगदान बड़ा है।

इनसेट:-ग्रुप में प्रबुद्ध जनों के साथ युवाओ की लंबी टीम

इस मुहिम डॉ डीएस मिश्र, व डॉ आस्था त्रिपाठी जो कि पूर्व सीएमओ डॉ सीबीएन त्रिपाठी की सुपुत्री है। डॉ अमित कौशिक महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।इनके अलावा दिन रात एक कर मदद के लिए ग्रुप में केएनआईपीएसएस एमबीए फैकल्टी के शिक्षक रीतू बरनवाल, माधवेन्द्र प्रताप सिंह,इंद्र जीत कौर, व एयू फैमिली के संस्थापक अंकित द्विवेदी,घर सुल्तानपुर के सदस्य शिवाकांत पांडेय,अभय सिंह,जय प्रकाश मिश्र,डॉ पंकज त्रिपाठी,पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव,सुभांशु रघुवंशी,अभिषेक शुक्ला सिंगर, कुलदीप तिवारी जो तिलोई और गौरीगंज व लखनऊ में भी बेड दिलवा चुके है।वही फार्मासिस्ट का डिप्लोमा ले चुके मयंक द्विवेदी जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मदद कर रहे है।कृष्णा विश्वकर्मा,उत्कर्ष शुक्ला लवकुश गुप्ता व पत्रकार अंजनी तिवारी,शुभम तिवारी अश्विनी मिश्रा,प्रतीक मिश्र,विपुल शर्मा,आशुतोष त्रिपाठी,शिवम मिश्र,विवेक सिंह ,प्रभु मिश्रा,सचिन पांडेय,सुमित पांडे,आकांक्षा सिंह,सुधांशु सिंह,जीतू तिवारी,उत्कर्ष द्विवेदी,सौम्य पांडेय,निखिल,आलोक मिश्र,पीयूष सिंह,हर्षित सिंह,उत्कर्ष मिश्र,आदि सैकड़ो युवा पूरी लगन से सेवाभाव कर रहे है।

            
  •  वार्ड 1- संजय यादव (भासपा),
  •  वार्ड 2- निर्मला निषाद (निषाद पार्टी), 
  • वार्ड 3- अभय सिंह (बीएसपी), 
  • वार्ड 4- नीलम यादव (बीएसपी),
  •  वार्ड 5- चंदन यादव (निर्दलीय), 
  • वार्ड 6- चांदनी किन्नर (निर्दलीय), 
  • वार्ड 7- इंद्रेश यादव (निर्दलीय),
  •  वार्ड 8- रणजीत यादव (निर्दलीय), 
  • वार्ड 9- मधु उपाध्याय (भाजपा),
  •  वार्ड 10- सुग्रीव (निर्दलीय),
  • वार्ड 11- सोनी सिंह (कांग्रेस),
  •  वार्ड 12- किरन यादव (सपा), 
  • वार्ड 13- पवन कुमार (निर्दलीय),
  • वार्ड 14- अजय कुमार नंदन चौबे (निर्दलीय),
  •  वार्ड 15-अनीता गौतम पत्नी संतोष (निर्दलीय), 
  • वार्ड 16- ओपी चौधरी (कांग्रेस),
  •  वार्ड 17- अनीता सूरज कुमार (आप),
  •  वार्ड 18- करिया (निर्दलीय),
  •  वार्ड 19- निकलेश सरोज(बीएसपी),
  •  वार्ड 20- उदराज वर्मा (निर्दलीय), 
  • वार्ड 21- अजय सिंह टुनटुन (निर्दलीय),
  •  वार्ड 22- ज्ञानमती (निर्दलीय),
  •  वार्ड 23- नंद किशोर कनौजिया (निर्दलीय),
  •  वार्ड 24- अर्चना सिंह (निर्दलीय), 
  • वार्ड 25- उषा सिंह (बीजेपी),
  •  वार्ड 26- नरेशचंद्र उपाध्याय (बीएसपी), 
  • वार्ड 27- बद्री प्रसाद यादव (बीजेपी), 
  • वार्ड 28- अर्चना तिवारी (निर्दलीय), 
  • वार्ड 29- ममता यादव (कांग्रेस),
  • वार्ड 30- निसार अहमद (एआईएमआईएम), 
  • वार्ड 31- उर्मिला यादव (सपा), 
  • वार्ड 32- जफर अहमद (एआईएमआईएम), 
  • वार्ड 33- कमलेश यादव (सपा),
  •  वार्ड 34- शहनाज बानो (निर्दलीय), 
  • वार्ड 35- प्रिया यादव (सपा),
  • वार्ड 36- मंजू यादव (सपा),
  •  वार्ड 37- मो0 आसिफ (आप), 
  • वार्ड 38- राजेश कुमार चौरसिया (बीएसपी),
  •  वार्ड 39- दिनेशकुमार यादव (निर्दलीय),
  •  वार्ड 40- साबिरा (निर्दलीय),
  •  वार्ड 41- अनीता सोनकर (निर्दलीय),
  •  वार्ड 42- केशा यादव (सपा), 
  • वार्ड 43- लाल बहादुर यादव (सपा),
  • वार्ड 44- माता प्रसाद (निषाद पार्टी), 
  • वार्ड 45- मंगेश यादव ( निषाद पार्टी)।

👉 नोट- सूची गणना केंद्रों से मिली सूचना के आधार पर है।

सुल्तानपुर के कार्तिकेय सिंह का अभिनय रहेगा दिलचस्प।

फिल्मी दुनिया:हम सभी जानते हैं कि भारत में ग्लैमर और सम्मान IIT की पहचान है।  लेकिन शायद ही लोगों को उसके अंदर अध्ययन कर रहे छात्रों के कैरियर को लेकर संघर्षों का वास्तविकता का पता चलता है । इन बड़े संस्थानों में हजारों इंजीनियरिंग स्नातक दिन प्रतिदिन कैरियर की चिंता में डूबे रहते हैं उनके मन में इसी के प्रति एक संघर्ष चलता है । कभी कॉलेज की समस्या तो कभी व्यक्तिगत समस्या तो कभी कैरियर की चिंताओं के बीच उनका रोज का जीवन कटता है।

 इन्हीं विषयों पर आधारित नेटफ्लिक्स की आगामी श्रृंखला अल्मा मैटर्स: इनसाइड द आईआईटी ड्रीम बनाई गई । यह वेब सीरीज हमें आईआईटी खड़गपुर में छात्रों के जीवन और हर एक दिन के संघर्षों से रूबरू कराती है।

शनिवार को डॉक्युमेंट्री ट्रेलर रिलीज हुआ और लगभग तीन मिनट की क्लिप में इसके कॉलेज के छात्रों को एक तरीका दिया गया है, जिसका अर्थ है कि यह आईआईटीयन है।  प्रतीक पात्रा और प्रशांत राज द्वारा निर्देशित और डोपामाइन मीडिया एंड लीजर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, अल्मा इश्यूज  भारत के इंजीनियरिंग जुनून पर यह तीन एपिसोड की श्रृंखला, को पूरी तरह 14 मई को देख पाएंगे।यह व्यावहारिक रूप से हमारे बीच सभी युवाओं से संबंधित है।

 

आमिर खान की बेटी ने वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह कहती हैं, ''आज मैं लाइव गई थी और अब मेरे दोस्त मुझे यह कहकर चिढ़ा रहे हैं कि सभी मुझे इरा कहते हैं. अब मैंने फैसला किया है कि मैं एक स्वेअर जार बना रही हूं. मेरा नाम आयरा है.''




आमिर खान की बेटी इरा खान बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है, जिनसे वह अक्सर रूबरू होती रहती हैं. अब उन्होंने एक दिलचस्प वीडियो पोस्ट कर बताया कि उनका नाम इरा नहीं है. उन्होंने कहा कि वह थक चुकी हैं लोगों के उनका ना गलत तरीके से लेने से. उन्होंने अपने नाम का सही उच्चारण बताते हुए कहा है कि अबसे जो भी उनका नाम गात लेगा उसे जुर्माना देना होगा.


''इरा नहीं है मेरा नाम''


आमिर खान की बेटी ने वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह कहती हैं, ''आज मैं लाइव गई थी और अब मेरे दोस्त मुझे यह कहकर चिढ़ा रहे हैं कि सभी मुझे इरा कहते हैं. अब मैंने फैसला किया है कि मैं एक स्वेअर जार बना रही हूं. मेरा नाम आयरा है. जैसे आय (आंख) और रा. आज के बाद अगर किसी ने मुझे इरा बुलाया तो उसे पांच हजार रुपये स्वेअर जार में जमा करने होंगे, जो मैं महीने के अंत में दान करूंगी. प्रेस, मीडिया और आप सभी लोगों के लिए ये नियम लागू होता है, मेरा नाम आयरा है.'



वीडियो कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''इरा. आय-रा. बस और कुछ नहीं.'' बता दें कि आयरा मूलत: हिब्रू शब्द है जिसका मतलब है पूरी तरह से विकसित और जागरूक. बाइबिल के मुताबिक यह राजा डेविड के पुजारी या मुख्यमंत्री का नाम भी था. 


बता दें कि आयरा खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले अपने डिप्रेशन के बारे में बात की थी. आयरा की डेटिंग लाइफ को लेकर भी काफी बातें होती है. वे फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे को डेट कर रही हैं. वैलेंटाइंस वीक में प्रॉमिस डे के दिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने प्यार का इजहार नूपुर से किया था.




सुल्तानपुर :सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा लम्भुआ विधानसभा के भाजपा विधायकदेवमणि द्विवेदी के द्वारा गया गया गीत। आपको बताते चले कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने के पक्ष में विधायक ने शानदार गीत गाया है, जो कि खूब पसंद किया जा रहा है । 

 एक बेटी का अपने देश के लिए सपना


अगर CRPF की OFFICER मै हो जाती, भारत माँ की सेवा करती  ।

 गुरुओ के आशीष को लेके, पापा की ख्वाइस को लेके, मैं अपने कर्तव्य मे जुट जाती ।

अगर CRPF की OFFICER मै हो जाती, भारत माँ की सेवा करती  ।

बहू बेटियों की इज्जत करना है , सड़को के दुशाशन को दूर भगाना है।। 

माता पिता की सेवा करके उज्ज्वल भविष्य बनाना है

अगर CRPF की OFFICER मै हो जाती, भारत माँ की सेवा करती ।

दहेज प्रथा पर रोक लगाकर,  भारत माँ की शान बढ़ाकर।

अरे- अपने हौसले को बुलंद करके, अपने कर्तव्यो के प्रति उड़ान भरके, भारत माँ की सेवा करती ।

अगर CRPF की OFFICER मै हो जाती, भारत माँ की सेवा करती ।

छल - कपट से रहती कोसो दूर, सीख देती जो रहते हमेसा खुद से क्रूर।

बेटियों को आगे बढ़ना है , अंधेरे मे रोशनी लाना है

अगर CRPF की OFFICER मै हो जाती, भारत माँ की सेवा करती ।

आतंकवाद का नाम मिटाकर , पाक को मानौता के पाठ पढ़ाकर ।

पुलवामा जैसे हमले को ध्यान मे लेकर मैं अपने कर्तव्य को  जुट जाती ।

भारत माँ की बेटी तब कहलाती, जब खुद को देश के प्रति समर्पित करती की ।

अगर CRPF की OFFICER मै हो जाती, भारत माँ की सेवा करती ।

भारत माँ की बेटी होने का फर्ज निभाती।। 


                                               

एस०के० तिवारी, मनोरंजन |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 12 Sep 2020; 03:15:00 PM
बॉलीवुड की बैकग्राउंड सिंगर और भक्ति गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया है. वह 35 साल के थे और कई महीने से बीमार चल रहे थे.

आदित्य पौडवाल का निधन से पूरा परिवार गमगीन हो गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह पिछले कई महीने से बीमार चल रहे थे. आदित्य पौडवाल किडनी की परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती थे. वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. किडनी फेल होने की वजह से आदित्य का आज सुबह निधन हो गया.

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम शामिल

आदित्य के जाने से पौडवाल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. आदित्य पौडवाल भी अपनी मां की तरह के भजन और भक्ति गीत गाते थे. इसके अलावा वह म्यूजिक भी कंपोज करते थे.

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह भक्ति गीतों पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. वह एक बेहतरी म्यूजिक डायरेक्टर भी थे. उनका नाम देश में सबसे कम उम्र के म्यूजिक डायरेक्टर की कैटगरी में 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में शामिल है.

एस०के० तिवारी, मनोरंजन |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 28 Aug 2020; 02:35:00 PM

बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ आक्रामक हैं और इस मुद्दे पर लगातार अपनी बातें रख रही हैं. हालांकि, इन सबसे अलग कंगना नए फिल्म प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है. कहा जा रहा है कि कंगना अपनी आने वाली फिल्म में आसमान की ऊंचाईयों को छूते हुए दिखेंगी, वो भी एक लड़ाकू विमान में.

हाल ही में आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया में अपना डेब्यू करने वाली कंगना ने शुक्रवार 28 अगस्त को अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ की नई झलक दिखाई. कंगना इस फिल्म में भारतीय वायु सेना की पायलट के तौर पर दिखेंगी.

‘तेजस’ की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू होगी. कंगना ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह वायु सेना के पायलट की वर्दी में दिख रही हैं और उनके पीछे इंडियन एयर फोर्स का फाइटर प्लेन तेजस खड़ा है.

इस पोस्टर के साथ कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा,  तेजस दिसंबर में उड़ान भरेगा. भारतीय वायु सेना के जांबाज पायलटों को समर्पित इस शानदार कहानी का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूं. जय हिंद.”

यह फिल्म मशहूर प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला के RSVP प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है और सर्वेश मेवाड़ा फिल्म का निर्देशन करेंगे. लगभग 15 साल के अबतक के अपने करियर में कंगना बेहद अलग-अलग किरदारों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन ये पहला मौका होगा, जब वह सुरक्षा बलों की वर्दी में दिखाई देंगी.

फिल्म का नाम और पोस्टर से इतना तो साफ है कि यह फिल्म न सिर्फ वायु सेना के जांबाज पायलटों की कहानी है, बल्कि भारत के इकलौते स्वदेशी एडवांस्ड लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट  तेजस की भी कहानी है, जिसके जरिए इस स्वदेशी एयरक्राफ्ट को प्रचार मिलेगा.
---साभार

एस०के० तिवारी, मनोरंजन |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 27 Aug 2020; 02:02:00 PM
आम्रपाली दुबे और निरहुआ के भोजपुरी सॉन्ग जवानी के शहद ने धमाल मचा दिया है. भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे  का एक भोजपुरी सॉन्ग  सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. गाने का नाम 'जवानी के शहद'  है. गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ  की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है. आम्रपाली दुबे  के इस भोजपुरी सॉन्ग की खास बात यह है कि इसे पूरे तरह मॉर्डन लुक के साथ फिल्माया गया है. जोकि भोजपुरी सिनेमा में बहुत कम देखने को मिलता है.

आम्रपाली दुबे   और  निरहुआ  के भोजपुरी सॉन्ग  जवानी के शहद की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बीते महीने ही यह गाना रिलीज हुआ था. यह गाना 'रोमियो राजा' एलबम का है. गाने में निरहुआ और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है. संदीप सजन ने इसके बोल लिखे हैं. जबकि मधुकर आनंद ने गाने में म्यूजिक दिया है.

शैलजा कांत तिवारी |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 27 Aug 2020; 12:30:00 PM

विराट कोहली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कोहली ने अनुष्का के साथ फोटो ट्वीट किया है। विराट ने कहा है कि जनवरी में वह पिता बनने वाले हैं। इस खबर के बाद फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं।
 
विराट के इस ट्वीट से साफ हो गया है कि अभिनेत्री अनुष्का और विराट के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। कोहली ने इसकी तारीख भी बता दी है। इसके मुताबिक जनवरी में इस सेलिब्रटी कपल के घर नया मेहमान आएगा

एस०के० तिवारी, मनोरंजन |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 16 Aug 2020; 11:20:00 PM
   
'सड़क 2' का ट्रेलर दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला वीडियो बन गया है जबकि भारत में YouTube पर सबसे अधिक डिसलाइक किया जाने वाला वीडियो है. फिल्म के ट्रेलर को अब तक 10.62 मिलियन डिसलाइक मिल चुके हैं.

अब आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' के ट्रेलर पर लोगों का फूट रहा है. 12 अगस्त को जारी किए गए 'सड़क 2' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. इसे YouTube पर लगातार डिसलाइक्स मिल रहे हैं. 

' जबकि इसे मात्र 5.9 लाख लाइक्स ही मिले हैं. 
विकिपीडिया के मुताबिक सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले वीडियोज में दूसरे नंबर पर पॉप स्टार जस्टिन बीबर का गाना 'बेबी' है. बीबर के 'बेबी' गाने को 11.59 मिलियन डिसलाइक मिल चुके हैं. 

आपको बता दें कि महेश भट्ट की इस फिल्म में उनकी दोनों बेटियां आलिया भट्ट और पूजा भट्ट हैं और इनके साथ संजय दत्त और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के छोटे भाई आदित्य रॉय कपूर भी हैं.

एस०के० तिवारी, मनोरंजन |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 17 Aug 2020; 08:10:00 PM
कामत के निधन की जानकारी मराठी अभिनेता जयवंत वाडकर ने दी। आपको बता दें कि कामत ने 'दृश्यम' जैसी कई चर्चित फिल्में बनाई थीं। बॉलीवुड डायरेक्टर निशिकांत कामत का 50 साल की उम्र में निधन हो गया। वे क्रॉनिक लिवर डीजीज (लिवर सिरोसिस) और दूसरे इंफेक्शन से जूझ रहे थे और हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। कामत के निधन की जानकारी मराठी अभिनेता जयवंत वाडकर ने दी। आपको बता दें कि कामत ने ‘दृश्यम’ जैसी कई चर्चित फिल्में बनाई थीं।

एस० के० तिवारी, टीम डिजिटल |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Sun 16 Aug 2020; 10:15:00 PM 
एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरीयल 'नागिन 5' की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. अभिनेत्री सुरभि चंदना का लुक लीक हो गया है. सुरभि की सेट की तसवीरें लीक हो गई हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.


आखिरी बार टीवी शो सुरभि को सीरीयल 'संजीवनी’ में देखा गया था. सुरभि ने 'नागिन 5’ की शूटिंग शुरू कर दी है.


सुरभि वायरल हो रही तसवीरों में बोटल ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. अभिनेत्री गोल्डन मांग टीका और दुपट्टे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके बाल खुले नजर आ रहे हैं. सेट पर फूल स्टैंडिंग और सहायक कलाकार भी फैंसी साड़ियों में तैयार नजर आ रहे हैं. सुरभि चंदना शो में मुख्‍य भूमिका निभा रही हैं.


बता दें कि सुरभि एक ट्रेन्ड भरतनाट्यम डांसर भी हैं और अगर उनके निजी जीवन की बात करें तो वह दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले वह कैमरे के पीछे भी काम कर चुकी हैं.

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget