فبراير 2020

शहर के गोलाघाट स्थित आस्था हॉस्पिटल के समीप का मामला


सुल्तानपुर: आखिरकार परिवहन विभाग के लापरवाही और बेपरवाही ने आज एक और जान ले ली।पूरब के एक्सपोर्ट के नाम से मशहूर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ महामंत्री(पूर्व),होनहार छात्र ,देश के भविष्य के रूप में मानव संसाधन के तौर पर भारतीय राजनीति को नया आयाम दे रहे व्यकितत्व को आखिरकार परिवहन विभाग की तेज रफ्तार,लापरवाही और बेपरवाही ने मौत की नींद सुला ही दिया।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता और सुलतानपुर के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। रविवार की देर शाम छात्र नेता की कार में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मारी थी। वो गंभीर रूप से घायल हुए थे । जिले के होनहार छात्र नेता की लखनऊ में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई।
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी अर्पित सिंह राजकुमार 27 वर्ष पुत्र सरविन्द सिंह घर से रविवार की शाम कटांवा में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जहां से वे रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी कार से घर लौट रहे थे। सुलतानपुर में अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर आस्था हॉस्पिटल के समीप अचानक सामने से आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार में अर्पित सिंह अकेले सवार थे, वही कार को चला रहे थे। टक्कर से वे बुरी तरह घायल हो गए, कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्हें एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पंहुचाया गया। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ इलाज के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। सोमवार को दोपहर बाद इलाज के दौरान अर्पित सिंह राजकुमार की मौत हो गई।




सुल्तानपुर:विहिप और बजरंग दल के मीडिया प्रभारी शुुुभम तिवारी ने बताया कि संगठनात्मक स्वरूप जिला सयोंजक अनुराग उपाध्याय ने शुक्रवार को वेलेंटाइन डे का विरोध करने का ऐलान किया था। साथ ही वेलेंटाइन डे मनाने वाले प्रेमी युगल को चेतावनी दी थी। इसी कड़ी में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में घूमकर वेलेंटाइन डे मनाने वाले प्रेमी युगलों की तलाश की और वेलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाने वालो को रोक कर नसीहत दी,उन्हें समझाया कि परिवार और माता पिता की इज्जत को नीलाम न करे।प्यार के आड़ में हो रहे शारीरिक,मानसिक और आर्थिक शोषण को समझते हुए इस तथाकथित प्यार के षड्यंत्र से बचे ।इस अवसर पर जिला संयोजक अनुराग उपाध्याय,नगर सह सयोंजक आशीष रावत,प्रखंड सह सयोंजक कुड़वार अजय मिश्रा,करौंदिया सयोंजक श्रवण समेत सैकड़ों बजरंगी मौजूद रहे।





अमेठी:जनपद के अधिषासी अभियंता आर ए सिंह ने गौरीगंज थाने में तहरीर देते हुए मेसर्स विद्या इण्टरप्राइजेज के प्रोपराइटर जी पी सिंह के खिलाफ सरकारी धन के गबन वा सरकारी निर्देशों केे अनुपालन का आरोप मढ़ते हुए विधि अनुसार सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराने की दरख्वास्त की , जिस पर हरकत में आई अमेठी जनपद की गौरीगंज पुलिस ने प्रोपराइटर जी पी सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू की तो गड़बड़ झाले की परत दर परत खुल कर सामने आ गयी और आरोपी जी पी सिंह को गिरफ्तार कर आखिरकार जेल भेज दिया गया ।

              बताते चलें कि विद्दुत महकमें द्वारा मेसर्स विद्या इण्टरप्राइजेज का निविदा कर्मियों की आपूर्ति का अनुबंध हुआ था , जिसका माह नवम्बर 2018 तक का भुगतान चेक संख्या 003265 द्वारा 1 जनवरी 2019 तक कार्यदायी संस्था को कर दिया गया था । लेकिन कार्यदायी संस्था के द्वारा 7 फरवरी 2019 तक निविदाकर्मियों के खाते में आरटीजीएस कर के पोर्टल पर अपलोड करने को आदेशित करते हुए कार्यदायी संस्था को पत्र लिखा गया था , लेकिन कार्यदायी संस्था के द्वारा उक्त तिथि तक निविदाकर्मियों के खाते में धन नहीं दिया गया । गौरीगंज पुलिस ने आखिरकार एक वर्ष बाद आरोपी जी पी सिंह को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय पेश किया , जहां आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया ।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget