सुलतानपुर: BJP विधायक नें फीता काटकर किया अप्रेन्टिसशिप मेले का उद्घाटन

prakash news of india


सुलतानपुर: जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सूक्ष्म लधु एवं मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर क्षेत्र  से BJP विधायक सूर्यभान सिंह द्वारा फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया गया, जबकि अप्रेन्टिसशिप मेले की अध्यक्षता जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा किया गया।

             

तत्पश्चात विधायक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। विधायक सूर्यभान सिंह द्वारा अपे्रन्टिसशिप मेले में आये हुये अधिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। मेले मे कुल 47 अधिष्ठानों एवं लगभग 800 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कुल 281 (स्थानीय अधिष्ठान द्वारा 73 एवं बाहरी कम्पनी द्वारा 208) लोग चयनित हुए।
             

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुलतानपुर द्वारा सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुये बताया गया कि प्रदेश में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन प्रथम बार किया गया है। यह युवाओं को कौशल के साथ रोजगार प्रदान करने की योजना है। प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अरूण कुमार द्वारा मुख्य अतिथियों एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया व विधायक एवं अन्य सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
           

इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र अनूप कुमार, जिला प्रबन्धक कौशल विकास मिशन ओंकारनाथ तिवारी व संचालक एच0 एन0 शुक्ला तथा समस्त कार्यदेशक एवं समस्त अनुदेशक व अन्य समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

 

إرسال تعليق

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget