अमीना ताइक्वांडो एकेडमी में खिलाड़ियों का जज़्बा चरम पर, व्हाइट बेल्ट से ब्लैक बेल्ट तक के लिए जारी कठिन प्रशिक्षण

सुलतानपुर, 13 Nov 2025, 07:16 PM




जिले के तिकोनिया पार्क से पंत स्टेडियम रोड पर स्थित अमीना ताइक्वांडो एकेडमी में इन दिनों जोश और अनुशासन का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। एकेडमी में कुशल और अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में लगभग साठ ताइक्वांडो खिलाड़ी अपनी-अपनी बेल्ट परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं।यहां व्हाइट बेल्ट से लेकर ब्लैक बेल्ट तक की ट्रेनिंग दी जा रही है। विशेष रूप से, आठ खिलाड़ी रेड वन से ब्लैक बेल्ट अर्जित करने की तैयारी में हैं, जबकि तीन खिलाड़ी रेड से रेड वन बेल्ट की परीक्षा देने जा रहे हैं। सभी खिलाड़ी प्रतिदिन कठिन अभ्यास कर अपने लक्ष्य को पाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।प्रशिक्षकों के निर्देशन में खिलाड़ियों को पूंजे (Poomsae), सेल्फ डिफेंस और ब्रेकिंग जैसी विधाओं में निपुण बनाया जा रहा है। अगली बेल्ट हासिल करने के लिए उन्हें शारीरिक प्रदर्शन के साथ लिखित परीक्षा में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।एकेडमी के प्रशिक्षिका नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट अमीना बानो खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण से बेहद संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि बच्चों में अनुशासन और आत्मविश्वास तेजी से बढ़ा है, और उनमें उच्चस्तरीय प्रतियोगिताओं में सफलता पाने की क्षमता दिखाई दे रही है।वहीं अभिभावकों ने भी प्रशिक्षकों की मेहनत की सराहना की। उनका कहना है कि “अमीना ताइक्वांडो एकेडमी" में हर बच्चे पर व्यक्तिगत ध्यान दिया जाता है। यहां प्रशिक्षण के साथ आत्मरक्षा और शारीरिक फिटनेस पर भी समान रूप से फोकस किया जाता है, जो बेहद सराहनीय है।”इस समय अकादमी के प्रशिक्षक और खिलाड़ी दोनों ही आगामी बेल्ट परीक्षाओं को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। अमीना ताइक्वांडो एकेडमी धीरे-धीरे जिले में ताइक्वांडो प्रशिक्षण का एक प्रमुख केंद्र बनती जा रही है और यहां के खिलाड़ी भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को तत्पर हैं।


إرسال تعليق

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget