भाजपा नेता का कथित ऑडियो वायरल करना पड़ा महंगा,फर्जी आडियो बताते हुए वायरल करने वालों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

  •  भाजपा नेता का कथित ऑडियो वायरल करना पड़ा महंगा ।
  • भाजपा नेता ने फर्जी आडियो बताते हुए वायरल करने वालों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा ।
  • विरोधियों द्वारा छवि धूमिल करने की साजिश का लगाया आरोप।


सुल्तानपुर :- सोमवार को देर शाम एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ । उसके साथ लगे कैप्शन में काशी क्षेत्र के दिग्गज नेता पंडित रामचंद्र मिश्रा का ऑडियो बताते हुए जिला पंचायत के चुनाव में वार्ड संख्या 29 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी के अतिरिक्त निर्दल प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने की बात कही गई ।

ऑडियो वायरल होते ही जिले के राजनीतिक महकमे में हड़कंप मच गया । भाजपा नेता के शुभचिंतकों ने जब उन्हें इस ऑडियो से वाले प्रकरण से अवगत कराया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई । अपने खिलाफ हो रही बड़ी साजिश को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने नगर कोतवाली में उक्त वायरल मैसेज को बनाकर फॉरवर्ड करने वाले दो मोबाइल नंबरों को आधार बनाते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी । उनकी तहरीर पर नगर कोतवाली में धारा 505 /2 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ऑडियो वायरल करने वाले नंबरों से संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई । वायरल ऑडियो के बाबत अपना पक्ष रखते हुए भाजपा के दिग्गज नेता पंडित राम चंद्र मिश्रा ने पत्रकारों को दूरभाष पर बताया यह ऑडियो मेरा नहीं है बल्कि कूट रचित है । यह मेरे खिलाफ एक बड़ी साजिश का हिस्सा है । मुझे बदनाम करने के लिए अनर्गल आरोप लगाए गए हैं । मेरे राजनीतिक विरोधियों द्वारा किया गया कृत्य समझ में आ रहा है । नगर कोतवाली में तहरीर दी है पुलिस मामले का सच उजागर करेगी । वह क्षेत्र में समर्थकों से भाजपा की मजबूती के लिए संगठन व भाजपा की विचारधारा वाले प्रत्याशियों को जिताने के लिए हमेशा ही कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हैं । इस त्रिस्तरीय चुनाव में इसौली क्षेत्र में भाजपा की विचारधारा के समर्थक सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने जीत दर्ज कराई है । बताते चलें पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा नेता पंडित रामचंद्र मिश्रा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाते रहे । उनके द्वारा बंगाल में किए गए कार्यों की संगठन ने खूब प्रशंसा की है । उनके बढ़ते हुए कद से घबराए हुए कुछ लोगों ने संदेहास्पद ऑडियो को वायरल करवाया है ।

إرسال تعليق

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget