कोविड-19 से निपटने के लिए संंघ परिवार है, प्रयत्नशील दैनिक उपयोग वस्तुओं का हो रहा है वितरण:RSS जिला प्रचारक



सुल्तानपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक देश के अलग-अलग हिस्सों में जरुरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाने में जुटे हुए हैं।लॉक डाउन के दिन से ही जरूरत मंदो को दैनिक उपयोगी वस्तुओं की उपलब्धता को लेकर सुल्तानपुर संघ जिला प्रचारक प्रवेश जी प्रयासरत हैं।इस दौरान वह भोजन से लेकर, सेनेटाइजर, मास्क, दवाईयां और अन्य राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं।जिले के अलग-अलग मोहल्लों/गांवों में स्वयंसेवक बस्तियों में जाकर न केवल मास्क वितरित कर रहे साथ ही स्वच्छ जीवन शैली बनाए रखने के लिए भी प्रेरित कर रहे है. इसके अलावा कैसे लोग कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आने से बचें इसके तौर -तरीके पर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

रोज अलग अलग इलाकों में जरुरतमंदो को दैनिक उपयोगी वस्तुओं,मास्क,सेनेटाइजर को उपलब्ध करा रहे हैं।जिसके अंतर्गत संघ प्रचारक प्रवेश जी के नेतृत्व में सुल्तानपुर का संघ परिवार पूरी निष्ठा के साथ कोरोना महामारी से लडने एवम जरूरत मंदो के लिये आवश्यक दैनिक उपयोगी सामग्रियों का वितरण कर रहा है, जिसके क्रम में आज  संघ जिला प्रचारक के नेतृत्व में सुल्तानपुर नगर के विधायक सूर्यभान सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ आर ए वर्मा,रूपेश सिंह,सर्वेश मिश्रा (प्रदेश महामंत्री भाजपा, पूर्वांचल प्रकोष्ठ हरियाणा) द्वारा विधायक निज निवास पर जरुरतमंदो को अनाज का वितरण किया गया।

इस अवसर पर संघ जिला प्रचारक प्रवेश,सुल्तानपुर नगर विधायक सूर्यभान सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ आर ए वर्मा,रूपेश सिंह,सर्वेश मिश्रा (प्रदेश महामंत्री भाजपा, पूर्वांचल प्रकोष्ठ हरियाणा),समेत कई स्वयंसेवक मौजूद रहे।

उन्होंने सुल्तानपुर विभाग की सभी शाखाओं और उनके जुड़े सहयोगियों को भी इसमें प्राथमिकता से शामिल होने के लिए कहा है।और स्वयंसेवको को पीएम / सीएम कोरोना राहतकोष में लोगों से स्वेच्छा से राशि दान देने की अपील भी की गई है।कोरोना फाइटर्स के रूप में लगे जिला प्रशासन के कर्मियों को साधुवाद देते हुए,कोरोना फाइटर्स पर हमला कर रहे लोगो को हिदायत दी कि इस प्रकार का कुकृत्य कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा ।

إرسال تعليق

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget