प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 14 May 2020; 07:00:00 AM
न्यूजीलैंड के वैज्ञानिकों को धरती से 25 हजार प्रकाश वर्ष दूर एक धरती जैसा ग्रह मिला है. इस ग्रह पर चट्टान मिले हैं जो इसे बाकी ग्रहों से अलग बनाते हैं. इस ग्रह का फिलहाल कोई नाम नहीं रखा गया है. वैज्ञानिकों ने पाया है कि सूर्य के 10वें हिस्से के बराबर आकार के एक तारे का यह ग्रह चक्कर लगा रहा है.
Last Updated: Thu, 14 May 2020; 07:00:00 AM
न्यूजीलैंड के वैज्ञानिकों को धरती से 25 हजार प्रकाश वर्ष दूर एक धरती जैसा ग्रह मिला है. इस ग्रह पर चट्टान मिले हैं जो इसे बाकी ग्रहों से अलग बनाते हैं. इस ग्रह का फिलहाल कोई नाम नहीं रखा गया है. वैज्ञानिकों ने पाया है कि सूर्य के 10वें हिस्से के बराबर आकार के एक तारे का यह ग्रह चक्कर लगा रहा है.
(प्रतीकात्मक फोटो)
न्यूजीलैंड के कैंटरबरी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसी अद्भुत खोज 10 लाख में एक बार ही देखने मिलती है.
एस्ट्रोनॉमर्स का कहना है कि सोलर सिस्टम के बाहर अब तक 4 हजार ऐसे ग्रह मिले हैं. इनमें से सिर्फ एक तिहाई ग्रह ही चट्टानों वाले हैं. इनमें से कुछ ही ग्रह के ऑरबिट धरती की तरह हैं.
إرسال تعليق