प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 25 May 2020; 10:10:00 PM
अंबेडकर कल्याण समिति सुल्तानपुर के तत्वाधान में प्रवासी मजदूरों को भोजन दान निशुल्क किया दिया जा रहा है। यह भोजन दान, प्रवासी मजदूरों के आने तक जारी रहेगा भोजन दान में फिजिकल डिस्टेंस, सरकार की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। समिति के द्वारा निशुल्क भोजन दान का आज छठवाँ दिन है ,आज कढ़ी चावल खिलाया गया। अभी तक लगभग 7000 से अधिक लोगों को पूड़ी सब्जी, तहरी, छोला चावल, वेज बिरयानी ,कढ़ी चावल एवं पानी का दान किया जा चुका है। इस भोजन दान कार्यक्रम में समिति सदस्यों के साथ समाज के लोगों द्वारा अनाज, सब्जी, तेल, मसाला का सहयोग जनसेवा के रूप में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरकारी अधिकारी-कर्मचारी दिनरात तन मन धन से लगे हैं। इसमें डॉ राजेश गौतम सर्जन, डॉ राम आसरे, डॉ राधाबल्लभ, डा0 लालजी, डा0 आर0 के0 कनौजिया, रंजना (वरिष्ठ पत्रकार के0के0 तिवारी), सुरेंद्रमोहन शर्मा, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, डा0 सुरेश कुमार टीवी क्लीनिक, डॉ राजकरन, शिक्षक रमेश चंद्रा सुमेर भारती,वरिष्ठ कोषाधिकारी वरुण खरे, नंदलाल, एच0 आरप रंजन रेलवे यूनियन, उदयवीर, रमेश कुमार ,अनुराग भारती के साथ-साथ नेतृत्वकर्ता , सुरेश बौद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, रामखेलावन रजिस्टार कानूनगो एवं जय भीम बौद्ध सचिव आदि लोग शामिल रहे।
Last Updated: Mon, 25 May 2020; 10:10:00 PM
अंबेडकर कल्याण समिति सुल्तानपुर के तत्वाधान में प्रवासी मजदूरों को भोजन दान निशुल्क किया दिया जा रहा है। यह भोजन दान, प्रवासी मजदूरों के आने तक जारी रहेगा भोजन दान में फिजिकल डिस्टेंस, सरकार की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। समिति के द्वारा निशुल्क भोजन दान का आज छठवाँ दिन है ,आज कढ़ी चावल खिलाया गया। अभी तक लगभग 7000 से अधिक लोगों को पूड़ी सब्जी, तहरी, छोला चावल, वेज बिरयानी ,कढ़ी चावल एवं पानी का दान किया जा चुका है। इस भोजन दान कार्यक्रम में समिति सदस्यों के साथ समाज के लोगों द्वारा अनाज, सब्जी, तेल, मसाला का सहयोग जनसेवा के रूप में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरकारी अधिकारी-कर्मचारी दिनरात तन मन धन से लगे हैं। इसमें डॉ राजेश गौतम सर्जन, डॉ राम आसरे, डॉ राधाबल्लभ, डा0 लालजी, डा0 आर0 के0 कनौजिया, रंजना (वरिष्ठ पत्रकार के0के0 तिवारी), सुरेंद्रमोहन शर्मा, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, डा0 सुरेश कुमार टीवी क्लीनिक, डॉ राजकरन, शिक्षक रमेश चंद्रा सुमेर भारती,वरिष्ठ कोषाधिकारी वरुण खरे, नंदलाल, एच0 आरप रंजन रेलवे यूनियन, उदयवीर, रमेश कुमार ,अनुराग भारती के साथ-साथ नेतृत्वकर्ता , सुरेश बौद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, रामखेलावन रजिस्टार कानूनगो एवं जय भीम बौद्ध सचिव आदि लोग शामिल रहे।
إرسال تعليق