Articles by "सुलतानपुर"

सुल्तानपुर जैसे छोटे शहरों में अक्सर बड़े सपनों के लिए संघर्ष की कहानियां सुनाई देती हैं, लेकिन यहां के पाठशाला कोचिंग के डायरेक्टर सुधांशु तिवारी ने इसे गलत साबित कर दिखाया। IIT-JAM जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सुधांशु आज न केवल खुद का नाम रोशन कर रहे हैं, बल्कि अपने अनूठे तरीके से 11वीं और 12वीं के छात्रों के बीच फिजिक्स की लोकप्रियता बढ़ा रहे हैं। पाठशाला कोचिंग के डायरेक्टर सुधांशु तिवारी आज कल विद्यार्थियों के बीच में छाए हुए हैं।

कौन हैं सुधांशु तिवारी?

सुधांशु तिवारी, सुल्तानपुर के एक प्रतिभाशाली युवा, जिनकी कहानी संघर्ष, मेहनत और जुनून से भरी हुई है। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने IIT-JAM में सफलता पाई और आज जिले के छात्रों के लिए प्रेरणा बन गए हैं। सुधांशु का मानना है कि शिक्षा केवल अंक लाने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह छात्रों में विषय के प्रति गहरी समझ और रुचि विकसित करनी चाहिए।

फिजिक्स पढ़ाने की अनूठी शैली

सुधांशु का पढ़ाने का तरीका अन्य शिक्षकों से बिल्कुल अलग है। वे कठिन से कठिन सिद्धांतों को भी इतनी सरलता और रोचकता से समझाते हैं कि छात्र तुरंत विषय के प्रति आकर्षित हो जाते हैं।

1. व्यावहारिक उदाहरण: सुधांशु रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े उदाहरणों का उपयोग करते हैं, जिससे छात्रों को फिजिक्स के सिद्धांत समझने में आसानी होती है।

2. छात्रों पर व्यक्तिगत ध्यान: हर छात्र की समझ के स्तर को ध्यान में रखते हुए वे पढ़ाते हैं, जिससे सभी को समान रूप से लाभ मिलता है।

3. मोटिवेशनल दृष्टिकोण: सुधांशु सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं रहते, वे छात्रों को प्रेरित करते हैं कि जीवन में बड़ा सोचें और साहस के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें।

छात्रों के लिए रोल मॉडल

सुधांशु की पढ़ाई का असर उनके छात्रों के प्रदर्शन में साफ झलकता है। जिन छात्रों को पहले फिजिक्स कठिन लगता था, वे अब न केवल इसे आसानी से समझते हैं, बल्कि इसमें रुचि भी दिखाते हैं। सुधांशु के पढ़ाए कई छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

सुल्तानपुर के गौरव

सुधांशु तिवारी की कहानी यह साबित करती है कि प्रतिभा और समर्पण के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने न केवल खुद को स्थापित किया है, बल्कि सुल्तानपुर को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है।

अभिभावकों और छात्रों की प्रतिक्रिया

सुधांशु के पढ़ाने के तरीके को लेकर अभिभावक और छात्र बेहद प्रभावित हैं। एक छात्र ने कहा, "सुधांशु सर ने फिजिक्स को आसान बना दिया है। पहले यह विषय डरावना लगता था, लेकिन अब मुझे इसमें मजा आता है।"

सुधांशु तिवारी जैसे शिक्षक समाज में बदलाव लाने की असली शक्ति हैं। उनका समर्पण और मेहनत न केवल छात्रों को शिक्षित कर रहा है, बल्कि उन्हें सपने देखने और उन्हें साकार करने का हौसला भी दे रहा है। सुल्तानपुर को सुधांशु तिवारी जैसे शिक्षकों पर गर्व है।

सुधांशु की सफलता उन सभी युवाओं के लिए एक संदेश है—बड़ा सोचें, मेहनत करें और खुद पर विश्वास रखें।


बर्तन धो रही महिला को किया लहूलुहान, दूसरी घटना में 8 भेड़ों की ली जान।


सुल्तानपुर: प्रदेश में कई जिलों में जंगली सियार/भेड़िया के आतंक के खबरें लगातार आ रही हैं | सुल्तानपुर जिले के भी कुछ क्षेत्रों में सियार/भेड़िया के हमले की खबरें मिलने लगी हैं | पिछले दिनों ने अखंडनगर के नगरी में जहाँ सिचाई कर रहे किसान को सियार ने हमले से घायल किया वही मोतिगरपुर क्षेत्र में भी भेड़िये का आतंक बरक़रार है, यहाँ सियार के हमले लगातार होते ही जा रहे हैं बीती शाम घर के बाहर बर्तन धो रही महिला पर सियार ने हमला बोल दिया जिससे वो घायल हो गयी  दूसरे गाँव में दो अन्य किशोर भी सियार के हमले से लहूलुहान हुए | वन विभाग के कर्मचारी मामले की जांच पड़ताल में लगे हुए हैं | 


करौदीकलां: आदमखोर का आतंक,8 भेड़ों की ली जान।

सूचना पाते ही फॉरेस्ट रेंजर ने घटनास्थल का लिया जायजा।

दूसरी तरफ करौदीकलां थानाक्षेत्र के मूसेपुर गांव में बड़ी घटना हुई, बीती रात बाग़ में बँधी भेंड़ों पर जंगली जानवर ने हमला बोल कर आठ को मौत के घाट उतार दिया। पशुपालक दूधनाथ पाल, सभालाल पाल, हीरालाल पाल ने बताया कि बीती रात भेंड़ों को घर से कुछ दूर बाग़ में बांधा गया था, रात तकरीबन 12 बजे के आसपास कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर नींद खुली, मौके पर जाकर देखा तो से आठ जानवर गायब थे, कुछ दूरी पर देखा गया कि जानवरों की जंगली जानवर के हमले से बुरी तरह से मौत हो गई थी। घटना सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन हमलावर जानवर के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी । पशुपालकों की सूचना पर सुबह घटनास्थल पर पहुंचे फॉरेस्ट रेंजर डीके श्रीवास्तव, पशु चिकित्साधिकारी डॉ० योगेश पाण्डेय ने निरीक्षण कर मृत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम तक रिपोर्ट आने के बाद पशु चिकित्साधिकारी डॉ० योगेश पाण्डेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार भेड़ों की मृत्यु का कारण किसी जंगली जानवर का हमला है |



सुलतानपुर: जिले के कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत मुडुवा ग्रामसभा के पूरे बाबू मिश्र स्थित 'अगवानवीर बाबा' धाम पर कल यानी शुक्रवार 6 सितंबर को वार्षिक भंडारे का आयोजन होगा। ये वार्षिक भंडारा हर साल सभी ग्रामवासियों एवं भक्तजनों के सहयोग से किया जाता है।


पूरे बाबू मिश्र स्थित इस बाबा धाम पर हजारों लोगों की श्रद्धा है एवं विश्वास है। ग्रामवासी शादी- विवाह, तीज-त्योहार एवं अन्य शुभ अवसरों 'अगवान बाबा' का सुमिरन करके ही शुभ शुरुआत करते है। ग्रामवासियों की श्रद्धा ही है जो ये भंडारा कई सालों से अनवरत जारी है।


ग्रामवासी बताते हैं कि गांव के ही 'मोती लाल नाई' के सहयोग से सर्वप्रथम इस स्थान पर जन्माष्टमी के अवसर पर 'श्रीकृष्ण लीला' हुई थी। जिसके बाद ग्रामवासियों के सहयोग से भंडारे का आयोजन हुआ। तभी से इस सिलसिले की शुरुआत हुई। 'मोती लाल नाई अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन ग्रामवासियों के सहयोग से भंडारे का सिलसिला जारी है।


जिले के सामाजिक एवं राजीतिक व्यक्ति भी यहां पहुँचकर बाबा का आशीर्वाद लेते रहे हैं। समाजसेवी एवं महाशक्ति फाउंडर के संस्थापक- 'रितेश मिश्र' उर्फ़ 'मोनू' मिश्र, बीजेपी नेता- 'अखिलेश तिवारी', जिला पंचायत सदस्य- 'विजय कुमार पांडेय' उर्फ़ 'बब्बू फाइटर' पूर्व जिला पंचायत सदस्य- 'रामचंद्र मिश्र' एवं पूर्व विधायक- 'चंद्रभद्र सिंह' उर्फ़ 'सोनू सिंह' 'बाबा धाम' पहुंचकर 'अगवानवीर बाबा' के श्री चरणों में अपनी हाज़िरी लगा चुके हैं।


भंडारे से पूर्व 'अगवान बाबा' के पूजन अर्चन कर- 

सर्वे भवन्तु सुखिनः। सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु। मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥

के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व के मंगल की कामना करते हुए श्रद्धालु 'अगवानवीर बाबा' से प्रार्थना करते हैं कि हे बाबा सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी का जीवन मंगलमय बनें और कोई भी दुःख का भागी न बने। ऐसा हमें आशीर्वाद दीजिये।

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए तीन लुटेरे, एक सिपाही को भी लगी गोली


सुल्तानपुर: सप्ताह भर पहले शहर के व्यस्ततम इलाके ठठेरी बजार में भरत ज्वेलर्स पर हुई लूट की घटना ने जिले समेत पूरे प्रदेश को हिला दिया था। आई0 जी० जहाँ लगातार कैंप करते रहे और ADG जोन भी मौके पर पहुंचे और सुल्तानपुर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीँ दूसरी तरफ घटना का पूरी तरह से राजनीतिकरण भी हुआ विपक्ष ने जम कर मौके को भुनाया और सत्तापक्ष के माननीय भी पीड़ित व्यापारी को ढांढस बंधवाते एवं आश्वाशन देते नजर आये। 

घटना के छः दिन बाद पुलिस ने घटना का खुलासा किया और आज तड़के मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया इस कार्यवाही के दौरान पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने प्रेस वार्ता कर घटना की पूरी जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि कोतवाली नगर के प्रभारी एके द्विवेदी, स्वाट टीम प्रभारी और उपेंद्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष करौदीकलां को आज तड़के तीन संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने अलर्ट होकर चेकिंग शुरू की उसी दौरान एक मोटर साइकिल पर तीन बदमाश सचिन, त्रिभुवन और पुष्पेंद्र लूट के माल और नगदी के साथ आते हुए मिले, पुलिस देखकर लुटेरों ने फायर झोक दिया जिसमे एक पुलिस का सिपाही भी घायल हुआ, पुलिस की जबाबी कार्यवाही में तीनो लुटेरे भी घायल हुए, जिनको अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया। पूछताछ में लुटेरों ने बारह अन्य लोगो के भी इस लूटकांड में शामिल होने की जानकारी दी। वहीँ यह भी पता चला की इस घटना की योजना इनके द्वारा कई हफ़्तों ने बनायीं जा रही थी और मोटरसाइकिल भी चोरी करके लायी गयी थी। पुलिस के खुलासे से पीड़ित व्यापारी भरत सोनी संतुष्ट है।उन्होंने कहा कि जो आंशिक माल पुलिस द्वारा बरामद किया गया है वह उन्हीं का है।पुलिस द्वारा अभी और माल की बरामदगी का आश्वाशन दिया जा रहा है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया


सुल्तानपुर: जिला मुख्यालय के व्यस्ततम बाजार में आज लुटेरों ने दुस्सासहिक लूट की घटना को बेख़ौफ़ तरीके से अंजाम दिया और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। दिन के करीब साढ़े बारह बजे थे, सुल्तानपुर शहर के सोनारी मंडी में व्यापार रोज की तरह शुरू हो चुका था, ग्राहकों की चहलकदमी से बाजार में ठीक-ठाक भीड़ हो चुकी थी। शहर के चौक क्षेत्र में ठठेरीबाजार चौक निवासी भरत सोनी की सराफा की दुकान है। ऊपर उनका परिवार रहता है जबकि नीचे सराफा की दुकान है। रोजाना की तरह वह बुधवार सुबह अपनी दुकान पर पुत्र अतुल के साथ बैठे थे। इसी बीच दिनदहाड़े हथियार बंद नकाबपोश पांच बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में धावा बोल दिया। असलहे की नोक पर बदमाशों ने सराफा व्यापारी उसके पुत्र को बंधक बनाकर तिजोरी व काउंटर में रखा लाखों का आभूषण लूट लिया और लूटे गए आभूषण को बैग में भरकर बदमाश फरार हो गए। पूरी लूट की घटना और भरे बाजार लुटेरों का बेख़ौफ़ अंदाज़ में असला लहराते हुए भागना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। घटना की सूचना मिलते ही व्यापारियों एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी नगर शिवम् मिश्रा एवं कोतवाली नगर प्रभारी ए के द्विवेदी तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने भी मौके पर पड़ताल शुरू की। खोजी कुत्ता भी लगाया गया, SPने बताया कि घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमें लगाई गयी हैं। दोपहर के करीब तीन बजे IGप्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वाड और पांच टीमें लगायी गयी हैं जल्द ही बदमाशों को पकड़कर सौ प्रतिशत रिकवरी की जायेगी, हमारे पास ठोस सबूत हाँथ लगे हैं उसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घटना की संवेदनशीलता एवं व्यापारियों के रोष को देखते हुए रात 9 बजे करीब एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश भी सुल्तानपुर कोतवाली पहुंचे और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। 

वहीँ घटना के बाद से व्यापारियों में कड़ा रोष है पूरी सराफा मंडी बंद हो गयी। गौरतलब है 11 माह पूर्व सितम्बर 2023 में भी शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के यहाँ भी लूट की घटना हुई थी जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया और पुलिस के हाँथ खाली हैं। 

घटना पर अखिलेश यादव ने कहा भाजपा राज "भ्रस्टाचार-अपराध" की जुगलबंदी बन कर रह गया वहीँ कांग्रेस ने कहा मुख्यमंत्री का दावा है अपराधी प्रदेश के बहार चले गए है, फिर ये अपराध कौन कर रहा है? फिलहाल दिन दहाड़े बीच बाजार हुई इस घटना ने जहाँ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये वही व्यापारियों को भी चिंता में भी डाल दिया है।

 


चंदौली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) काशी प्रांत के चंदौली जिले में चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग का आयोजन संपन्न हुआ। इस अभ्यास वर्ग में कुशभवनपुर विभाग की विभाग टोली की योजना भी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण आयोजन में कुशभवनपुर विभाग के विभिन्न दायित्व सौंपा गया ।


कुशभवनपुर विभाग के विभाग प्रमुख के रूप में डॉक्टर संतोष सिंह अंश को नियुक्त किया गया, जबकि शिवम दूबे को कुशभवनपुर विभाग का विभाग संयोजक बनाया गया। इसके अलावा, डॉक्टर राजकुमार सिंह को जिला प्रमुख, कौतुक उपाध्याय को जिला संगठन मंत्री, तेजस्व पांडे को जिला संयोजक, और विपुल मिश्रा को जिला सहसंयोजक के रूप में दायित्व सौंपा गया।


इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों के संगठन को मजबूत बनाना और आगामी गतिविधियों की योजना बनाना था। सभी नव नियुक्त पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहेंगे।

 


सुल्तानपुर: सेवा भारती ने समाज के जरूरतमंद महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की है। सेवा भारती के जिला महामंत्री डॉक्टर सुनील त्रिपाठी ने जानकारी दी कि यह सिलाई प्रशिक्षण केंद्र दरियापुर के अंबेडकर पार्क में चलाया जाएगा। 


केंद्र का उद्घाटन जिला संघ चालक डॉ. अवधेश त्रिपाठी और नगर संघ चालक अमरपाल ने शिक्षिका उषा को सिलाई मशीन भेंट कर किया। इस अवसर पर डॉ. अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि सेवा भारती नगर में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के कई केंद्र चला रही है, जिनका लाभ जरूरतमंद लोग उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह केंद्र रोजगार के नए अवसर प्रस्तुत करेगा और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी बहनों को सेवा भारती द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।


विभाग सेवा प्रमुख दयाराम ने बताया कि काशी में स्वावलंबन के क्रम में सेवा भारती ने एक प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया है। सेवा भारती के महामंत्री डॉ. सुनील त्रिपाठी ने बताया कि नगर में चल रहे शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के कई केंद्रों का अच्छा परिणाम सामने आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्ति निर्माण, समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण के लिए ऐसे सभी केंद्र बहुत ही उपयोगी हैं।


नगर सेवा प्रमुख विनय ने जानकारी दी कि यह केंद्र प्रतिदिन शाम 4 बजे से 6 बजे तक संचालित होगा। एक बैच में लगभग 30 प्रशिक्षार्थियों की संख्या होगी। कार्यक्रम में बृजभान, उमानाथ, दानबहादुर, विकास आदि की उपस्थिति भी रही।


सेवा भारती के इस प्रयास से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी और वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में सक्षम होंगी। इस प्रकार के प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना से समाज में स्वावलंबन की भावना का विकास होगा और महिलाओं को नई दिशा मिलेगी। 


संपर्क: सेवा भारती, सुल्तानपुर, दरियापुर, अंबेडकर पार्क।

समय:प्रतिदिन शाम 4 बजे से 6 बजे तक।

प्रशिक्षार्थी संख्या: एक बैच में लगभग 30।

 



सुल्तानपुर: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,सुलतानपुर लोकसभा की पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ वीणा पाण्डेय तथा इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो आद्याप्रसाद पाण्डेय एवं भाजपा के लंभुआ मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश राज मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल डॉ घनश्याम तिवारी के गाँव सखौली,लम्भुआ,सुल्तानपुर जाकर पीड़ित परिवार से मिला एवं उनकी पत्नी निशा तिवारी तथा परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अपनी शोक सम्बेदना ब्यक्त की तथा इस घृणित घटना की निंदा की।उन लोंगों ने अपराधियों के ख़िलाफ़ तुरंत कार्यवाही हेतु माँग की। 


सुलतानपुर: जिले के कुड़वार थाने का विवादों से पुराना नाता रहा है। पीड़ित का आरोप बुधवार को 151 के लिए दीवान द्वारा धमका कर लिया गया 25 सो रुपए। पीड़ित ने कहा कि दीवान ने कहा 25 सो रुपए दो नहीं तो मुकदमा लिख कर जेल भेज देंगे। पीड़ित हाथ  पैर जोड़ने लगा दीवान ने गाली देकर कहा पैसा दो नहीं तो जेल जाओ जाओगे। पीड़ित पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से कर रहा है। न्याय की गुहार। अब देखना यह होगा कि पुराने नाते से जुड़े कुड़वार थाना के दीवान पर कार्रवाई होती है या फिर क्लीन चिट देकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है।


सुलतानपुर: जिले के तहसील बल्दीराय क्षेत्र अंतर्गत बघौना बाजार में परीक्षित सिद्धनाथ शुक्ल (बिसावां वाले) के निज आवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में वाराणसी से पधारे कथा व्यास डॉ  विनय शास्त्री ने कंस वध की कथा सुनाई। साथ ही कर्मकांड के मर्मज्ञ देवेन्द्र जी तथा आनन्द जी ने अपने अभूतपूर्व सहयोग से कथा में चार चांद लगा दिए।

कथा व्यास ने कहा कि कंस राज दरबार में अक्रूर को बुलाकर श्रीकृष्ण और बलराम को मथुरा लाने का आदेश दिया। अक्रूर अपने साथ श्रीकृष्ण और बलराम को मथुरा लेकर आए। कुवल्या पीठ नामक हाथी श्रीकृष्ण को मारने के लिए उन पर हमला करता है। श्रीकृष्ण हाथी को मार देते हैं। कंस के इशारे पर काम, क्रोध रूपी पहलवान मुष्टिक और चारुण एक साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से हमला करते हैं। श्रीकृष्ण और बलराम इन पहलवानों को मौत के घाट उतार देते हैं।
कंस जैसे ही श्रीकृष्ण को मारने के लिए झपटता है तो वह उसे जमीन पर पटक कर उसका वध कर देते हैं। कंस के मरते ही मथुरावासी खुशी से झूम उठते हैं। श्रीकृष्ण वासुदेव व देवकी को बंदीगृह से मुक्त कर उग्रसेन को दुबारा गद्दी पर बैठा देते हैं। उन्होंने कहा कि मानव को हमेशा सत्य के मार्ग पर चलकर मोक्ष की प्राप्ति कर लेनी चाहिए।

इस दौरान सच्चिदानंद शुक्ल ने कथा में पधारे सभी सम्मानित श्रोताओं का स्वागत सम्मान करते हुए बताया कि 18 अक्टूबर को पूर्णाहुति और 19 को ब्रम्हभोज का आयोजन निश्चित है।

इस मौके पर गिरेन्द्र शुक्ल, हृषीकेश शुक्ल, श्रीकृष्ण शुक्ल, ओम् ज़ी शुक्ल,श्री राम मूर्ति शुक्ल, सतेन्द्र सिंह,राम सुरेश मिश्र, अनिल मिश्र, वागीश्वर, भास्कर, प्रभाकर, दिवाकर, अनिल मिश्र,राम अंजोर शुक्ल, राजेंद्र प्रसाद मिश्र आदि सैंकङों लोग मौजूद रहे।

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा संयुक्त रूप से आज आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन सुलतानपुर में केन्द्र की गतिविधियों के अतिरिक्त विशेष रूप से निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया गया। 


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन में प्रयोग हो रहे ईट का परीक्षण किया, जिसकी गुणवत्ता में कमी पायी गयी।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिशाषी अभियन्ता के ऊपर नाराजगी व्यक्त की तथा ईटों को तत्काल वापस कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन में प्रयुक्त सीमेन्ट एवं मोरंग का भी निरीक्षण किया गया, जो सही पाया गया।

जिलाधिकारी ने  कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget