30 जून 2020 का राशिफल

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:  Tue, 30 Jun 2020; 06:53:00 AM
1- मेष राशि
आज के दिन जीवन का एक अध्याय समाप्त होगा और नए अध्याय की शुरुआत होगी. किसी प्रकार का तनाव ना लें. आपको सफलता मिलेगी.
2- वृषभ राशि
बहुत दिनों से किसी अच्छे मौके की तलाश में थे तो समझ लीजिए आज वो दिन आ गया है. भूमि या आईटी से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी. धन लाभ प्राप्त होगा.
3- मिथुन राशि
आपको आर्थिक तौर पर तालमेल बैठाना ज़रूरी है. अपनी कमाई के अनुसार खर्चों पर नियंत्रण रखें. पारिवारिक सुख प्राप्त होगा और मानसिक तनाव दूर होगा.
4- कर्क राशि
इस समय आप जितने धैर्य से काम लेंगे उतना अच्छा रहेगा. पारिवारिक सहयोग से जीवन में संतुलन बनाने में मदद मिलेगी. आर्थिक लाभ के योग हैं.
5- सिंह राशि
आज के दिन जीवनसाथी के साथ बहुत अच्छा समय बिताएंगे. मानसिक तनाव दूर होगा. परिजनों एवं रिश्तेदारों द्वारा पूर्ण समर्थन मिलेगा.
6- कन्या राशि
आज के दिन किसी भी प्रकार के विवाद से बचना आपके लिए बेहतर रहेगा. कार्यक्षेत्र में किसी सहयोगी के साथ विवाद होने से मानसिक तनाव हो सकता है.
7- तुला राशि
आज के दिन आपको तनाव हो सकता है. किसी बात को लेकर छोटी उलझन हो सकती है. मानसिक बेचैनी आपको सता सकती है.
8- वृश्चिक राशि
आज के दिन आपको खुद को संभाल कर रखना पड़ेगा. एक छोटा झटका आपको महसूस होगा जिसके कारण परेशान हो सकते हैं. मन शांत रखने का प्रयास करें.
9- धनु राशि
घर-परिवार और कार्यक्षेत्र में आपका नियंत्रण बना रहेगा. किसी महिला का पूर्ण सहयोग मिलेगा. अधूरे कार्य आपके पूर्ण होते हुए नज़र आ रहे हैं.
10- मकर राशि
किसी भी नए कार्य को किस प्रकार से शुरू करना है, इसकी प्लानिंग कर सकते हैं. घर के कार्यों में पारिवारिक सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के संग अच्छा समय बिताएंगे.
11- कुंभ राशि
आज के दिन आपको बहुत साहसपूर्ण कार्य करने का मौका मिलेगा. जीवनसाथी द्वारा पूर्ण प्रेम और सहयोग प्राप्त होगा. मन में खुशी रहेगी.
12- मीन राशि
पुराने मित्रों से बातचीत होकर मन में खुशी रहेगी. कोई अच्छी खबर आपके दिन को आज बेहतर बना सकती है. पारिवारिक सहयोग मिलेगा.

إرسال تعليق

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget