अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 16 Jun 2020; 02:45:00 PM
सुलतानपुर: जिले के कस्बा दोस्तपुर में 28 मई को कोरोना मरीज पाए जाने के बाद कैंटोनमेंट एरिया बना दिया गया और अति-आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर सारी गतिविधियाँ रोक दी गयी, परन्तु कुछ लापरवाह लोग चोरी-चुपके प्रशासन से आँख-मिचौली करके कैंटोनमेंट के नियमो का उल्लंघन करने लगे, ऐसे में आज थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह और क़स्बा इंचार्ज धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने हमराहियों, हल्का सिपाहियों और बैरियर पे तैनात पुलिस कर्मियों के साथ कैंटोनमेंट एरिया में नियमो का उल्लंघन करने वालो को सख्ती से हिदायत दी साथ ही कोरोना के खतरे को समझाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि के नियमों का पालन करने की अपील भी की.
मार्च महीने के जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक पुलिस दिन-रात जिस तरह जिम्मेदारी निभा रही है वह तारीफ के काबिल भी है, इतनी धूप में भी पुलिस पूरा दिन बैरियर पर बैठकर नियमों का पालन करा रही है.
देश के साथ-साथ जिला सुलतानपुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है जिले में एक कोरोना मरीज की मृत्यु भी हो चुकी है, परन्तु लोगो की इतनी लापरवाही और कोरोना से न डरना चिंता का विषय है, आखिर 24 घंटे पुलिस बल हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क नहीं चेक कर सकता है न ही उसका पालन करा सकता है ऐसे में, हमारी आपकी जिम्मेदारी बनती है नियमों का पालन करने और कराने की, जिससे हमारा समाज कोरोना संक्रमण से बच सके.
إرسال تعليق