अंकुर पाठक, सुलतानपुर |prakashnewsofindia.in
Updated: Wed, 17 Jun 2020; 01:20:00 PM
सुलतानपुर: थानाध्यक्ष कुरेभार द्वारा मंगलवार को बताया गया कि मनोज कुमार व सोनू उर्फ दिनेश पुत्रगण गुरुदीन निवासी नेउरा सैदखानपुर दोनो भाई भठ्ठे में काम करते है। बीते मंगलवार को पैसे का हिसाब कर रहे थे तभी पैसो के हिसाब को लेकर कहासूनी हुई, सोनू उर्फ दिनेश द्वारा अपने भाई पर गहदाला से वार कर दिया गया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी । पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
إرسال تعليق