आशीष मिश्रा, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 17 Jun 2020; 12:50:00 PM
Last Updated: Wed, 17 Jun 2020; 12:50:00 PM
सुलतानपुर: कुड़वार थाना क्षेत्र के महाराजगंज में शादीपुर के प्रधान प्रतिनधि मोइनुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि प्रधानपति के भाई नुरुल को भी गोली लगी है, नुरुल को गंभीर हालात में लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
मामला आज सुबह का है, शादीपुर ग्रामपंचायत की प्रधान नफीसा बानो के पति मोइनुद्दीन और देवर नुरुल किसी काम से बाजार गए थे। जहां विरोधियों से किसी बात पर कहासुनी हो गयी, मामला इतना बिगड़ा की ताबड़तोड़ गोलियां से प्रधानपति को भून दिया गया। आरोपी पड़ोसी गांव मनियारपुर के बताए जा रहे हैं, हालांकि कुछ लोग इसे राजनीतिक रंजिश से जोड़कर भी देख रहे हैं। घटना के बाद पूरा पुलिस महकमा अलर्ट हो गया, मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।
उग्र हुई भीड़, पुलिस कप्तान नें संभाला मोर्चा
वहीं दूसरी तरफ़ प्रधानपति की हत्या के बाद समर्थक आक्रोशित हो गए। जिला अस्पताल में भारी भीड़ की सूचना भी मिली। उधर गांव में प्रधानपति समर्थकों नें आरोपियों के घरों और दुकानों में आग लगा दी, कई वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए उनको भी आग के हवाले कर दिया गया। सूचना के बाद पुलिस कप्तान शिवहरी मीणा नें खुद मोर्चा संभाला। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शांति व्यवस्था कायम है।
إرسال تعليق