अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर की कार्यशैली तो वैसी ही काफी लोकप्रिय हैं। आज कप्तान शिवहरि मीणा ने एक बार फिर अपने उदार ह्रदय से दिल जीत लिया। जब एसपी अपने टीम के साथ कोरोना संक्रमण रोकने के लिए फ्लैग मार्च पर निकले थे तब उनकी नजर इस बुजुर्ग पर पड़ी जो बिना मास्क के था। कप्तान ने अपने हाथोँ से इस बुजुर्ग को मास्क पहनाया और एक और मास्क भी दिया साथ ही बुजुर्ग को मास्क पहनने का तरीका भी बताया। कप्तान ने बुजुर्ग से कहा "बाबा इसे आँखों पे नहीं, आँखों से नीचे पहनो"।
पुलिस कप्तान की यह मानवता देखकर लोग काफी प्रभावित हुए।
إرسال تعليق