प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 22 July 2020; 12:10:00 PM
सुलतानपुर: समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष वैभव मिश्रा नें जनपद में होर्डिंग लगाकर फीस माफी के लिए मांग किया है। उनका कहना है कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई सिर्फ़ घर तक ही सीमित रह गयी है, ऑनलाइन पढ़ाई महज औपचारिकता ही हैं। ऐसे में समाजवादी छात्र सभा पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर सरकार से मांग कर रही है कि सभी छात्र छात्राओं की फीस माफ किया जाए। वैभव मिश्र का कहना है कि इस कोरोना काल में अभिभावकों की स्थिति बहुत ही दयनीय है और जब विद्यालय नहीं चल रहे हैं तो फीस किस बात की। इसलिए स्टूडेंट्स की साल भर की फीस माफ किया जाए ताकि अभिभावकों और छात्रों को राहत मिल सके। जिसके लिए वैभव मिश्र नें जिले कई प्रमुख जगहों पर होर्डिंग भी लगाई है। जिसमें लिखा है- नो फ़ीस KG टू PG.
إرسال تعليق