सतेंद्र तिवारी, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 14 July 2020; 02:09:00 PM
लगता है चोरों को पुलिस का खौफ न के बराबर है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सुलतानपुर और अमेठी जिले की सीमा पर स्थित परतोष तिराहे पर रात दिन मुंशीगंज और धम्मौर थाने की पुलिस का पहरा रहता है फिर भी बिल्डिंग मटेरियल काणिका ट्रेडर्स की दुकान में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों का सामान चुराकर फरार हो गये। दुकान के मुंशी मनोज तिवारी ने बताया कि जब हम सुबह उठे तो जैसे ही कमरे के पास पहुंचे कमरे का ताला टूटा हुआ था औ दो ट्रक की रिम, एक एक्सेल, छल्ला, लगभग 15 बोरी सीमेंट सहित अन्य सामान गायब थे तथा कमरे में रखे हुए सामान अस्त-व्यस्त पड़े थे। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
إرسال تعليق