बुलेटिन 09:00PM; सुलतानपुर की बड़ी खबरें

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 15 July 2020; 09:00:00 PM
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा थाना-कूरेभार का औचक निरीक्षण

सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा थाना-कूरेभार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक गण से थाने के अपराध व अपराधियों/टॉप-10 के विषय में बातचीत कर उनके विरुद्ध कार्यवाही के विषय में आदेशित किया गया।साथ ही साथ कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया इसके अलावा थाने के कार्यालय, लॉकअप, सीसीटीएनएस, IGRS,मेस, महिला हेल्प डेस्क,मालखाने का निरीक्षण,अभिलेखों/शस्त्रों का रख-रखाव व थाने में लगे कैमरों आदि को चेक किया गया।  इस दौरान महोदय द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई को देखा गया व थानाध्यक्ष-कूरेभार को  आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

सुलतानपुर: जिले में कोरोना धमाका, कुल मरीज हुए 300 पार

सुलतानपुर: जिले में आज कोरोना के कुल 40 नए मरीज मिले हैं, जिनको मिलाकर जिले में कुल मरीजों की संख्या 301 हो गयी है।
आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कैंप कार्यालय नेवादा, बिरसिंहपुर के 34 कर्मचारी, एक बुजुर्ग पल्टन बाजार सुल्तानपुर, एक गर्भवती महिला और रामनगर कोइरीपुर के एक ही परिवार के चार व्यक्ति संक्रमित मिले।
मरीजों की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके की।  

सुलतानपुर: PM गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत मिलेगा प्रति माह 05 किलो निःशुल्क अतिरिक्त खाद्यान्न

सुलतानपुर: जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत जिले में 22 मई तक अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के तहत फीड राशन कार्डों की संख्या व यूनिट के अनुसार 05 कि0ग्रा0 अतिरिक्त खाद्यान्न ( 03 कि0ग्रा0 गेंहूँ तथा 02 कि0ग्रा0 चावल) प्रति माह प्रति यूनिट के दर से माह जुलाई से नवम्बर, 2020 तक निःशुल्क प्रत्येक माह की 20 से 30  तारीख के मध्य वितरित किया जायेगा।

सुलतानपुर: शुक्रवार की रात्रि 10 बजे से सोमवार की प्रातः 05 बजे तक जिले में लॉकडाउन

सुलतानपुर: जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि वर्तमान मे नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम हेतु पूरा देश बचाव हेतु समय-समय पर जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से जानकारी दी जा रही है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार शुक्रवार की रात्रि 10 बजे से सोमवार की प्रातः 05 बजे तक बाजार एवं कार्यालय को पूर्णतया बंद किया गया है, जिसका पालन सभी जनपदवासियो को करना नितान्त आवश्यक है। सोमवार से शुकवार तक सभी कार्यालय एंव बाजार खुले हुये हैं, जिसमे जनपद के निवासियो की अत्यधिक आवागमन हो रहा है। जनपद में कोरोना के मरीज अत्यधिक संख्या में बढ़ रहे है, जिनसे जनता को घबराने की जरूरत नही है। इस हेतु सभी जनपद वासियो से अपील की जाती है कि वह अनावश्यक रूप से घर से बाहर न जायें।

सुलतानपुर: गोमती मित्र जुटे हैं तन-मन-धन से,भटके ना कोई बिना अन्न के

सुलतानपुर: गोमती मित्र मंडल परिवार द्वारा संकल्प लिया गया है कि अनलॉक-2 में भी प्रत्येक मंगलवार जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों को भोजन वितरित किया जाएगा। यह कार्यक्रम बदस्तूर जारी है। बीते दिन भी गोमती मित्र सायंकाल 7:00 बजे जिला चिकित्सालय पहुंच गए और भोजन वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया। उपस्थित लोगों ने गोमती मित्रों की इस मुहिम की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि उनके इस प्रयास से हर जरूरतमंद को भोजन आसानी से मिल पा रहा है। वितरण कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में राजेंद्र शर्मा,संजय सिंह,रामेंद्र सिंह,प्रिंस सिंह,सोनू,आदित्य,दीपक,ऋषि,सनी,रोहित,अर्जुन,अभय,वासु आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

सुलतानपुर: KNIPSS द्वारा सात दिवसीय अंतर्विषयक कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

सुलतानपुर: जिले के प्रतिष्ठित कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान "रिसर्च एप्रोवेज, एण्ड डिजिटल लर्निंग टूल्स विषय पर सप्त दिवसीय अन्तर्विषयक कार्यशाला के सजीव प्रसारण का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ० वी०पी० सिंह विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग के. एन. आई पी. एस. एस. ने वक्ताओं तथा प्रतिभागियों के स्वागत एवं परिचय के साथ किया। प्रो० हरिकेश सिंह, पूर्व कुलपति  छपरा विश्वविद्यालय ने अपने बीज वक्तव्य के दौरान उच्च शिक्षा में रिसर्च की महत्ता रिसर्च के विभिन्न आयाम, रिसर्च करने के उद्देश्य तथा क्वालिटी रिसर्च के विभिन्न मानकों के बारे में सारगर्भित एवं व्यौरेवार विस्तृत जानकारी प्रदान किया । प्रतिभागियों की जिज्ञासा का समाधान भी किया।

अमेठी: निर्माणाधीन 132 केवी विद्युत उपकेंद्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

सुलतानपुर: जिलाधिकारी अरुण कुमार नें तहसील तिलोई अंतर्गत ग्राम सेमरौता में निर्माणाधीन 132 केवी विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। 132 केवी विद्युत उपकेंद्र का 33.39 करोड़ की लागत से कार्यदायी संस्था मेसर्स लक्ष्मी ट्रांसफार्मर्स आगरा द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र का निर्माण सितंबर 2019 से प्रारंभ किया गया है लॉकडाउन के कारण 3 महीने कार्य पूर्ण की अवधि को बढ़ाया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि सब स्टेशन में कंट्रोल रूम, स्टोर रूम तथा आवासीय परिसर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

إرسال تعليق

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget