अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 16 July 2020; 12:40:16 AM
सुलतानपुर: लंभुआ पुलिस ने सिपाही की पिटाई कर उसे घसीटने के आरोपी जेल में निरुद्ध एक शातिर बदमाश के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 (एनएसए ) की कार्रवाई की है। एसपी ने बताया कि अभियुक्त सुरजीत उर्फ सुजीत (21) पुत्र गुरुदीन निवासी खुनशेखपुर थाना लम्भुआ वर्तमान समय में न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में निरुद्ध है। उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है। पहली जून को प्रात: 7 बजे खुनशेखपुर में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। आरक्षी मो. सरताज मौके पर गए थे। थोड़ी देर बाद इंस्पेक्टर वंशराज पांडेय पहुंचे तो आरक्षी सरताज मरणासन्न अवस्था में बेहोशी की हालात में मिले। अभियुक्त सुरजीत उर्फ सुजीत अपने साथियो के साथ आऱक्षी को जान से मारने के लिए घसीट कर ले जा रहा था। आहट पाने पर अभियुक्त गण मौके पर छोड़ कर फरार हो गए थे। सालिकराम पुत्र रामदेव निवासी खुनशेखपुर के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। सुरजीत उर्फ सुजीत को दौरान पुलिस मुठभेड़ में 3 जून को पकड़ा गया था। उसी दिन रणधीर, मोनू, मक्खन, मोनू उर्फ धर्मेन्द्र कुमार, हनुमान, रवि उर्फ हरिशंकर, धीरज कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
Last Updated: Thu, 16 July 2020; 12:40:16 AM
सुलतानपुर: लंभुआ पुलिस ने सिपाही की पिटाई कर उसे घसीटने के आरोपी जेल में निरुद्ध एक शातिर बदमाश के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 (एनएसए ) की कार्रवाई की है। एसपी ने बताया कि अभियुक्त सुरजीत उर्फ सुजीत (21) पुत्र गुरुदीन निवासी खुनशेखपुर थाना लम्भुआ वर्तमान समय में न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में निरुद्ध है। उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है। पहली जून को प्रात: 7 बजे खुनशेखपुर में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। आरक्षी मो. सरताज मौके पर गए थे। थोड़ी देर बाद इंस्पेक्टर वंशराज पांडेय पहुंचे तो आरक्षी सरताज मरणासन्न अवस्था में बेहोशी की हालात में मिले। अभियुक्त सुरजीत उर्फ सुजीत अपने साथियो के साथ आऱक्षी को जान से मारने के लिए घसीट कर ले जा रहा था। आहट पाने पर अभियुक्त गण मौके पर छोड़ कर फरार हो गए थे। सालिकराम पुत्र रामदेव निवासी खुनशेखपुर के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। सुरजीत उर्फ सुजीत को दौरान पुलिस मुठभेड़ में 3 जून को पकड़ा गया था। उसी दिन रणधीर, मोनू, मक्खन, मोनू उर्फ धर्मेन्द्र कुमार, हनुमान, रवि उर्फ हरिशंकर, धीरज कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
إرسال تعليق