अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 16 July 2020; 07:53:00 PMसुलतानपुर:सड़क हादसे में बिकलांग हुई पुत्री परी (14)ट्रामा सेंटर लखनऊ में जिंदगी मौत से लड़ने के बाद बुधवार की रात हार गई।दुर्घटना के समय एक पैर से बिकलांग हुई पुत्री परी भी पिता व भाई की मौत के बाद इलाज के दौरान बेटी ने अंतिम सांस ली।टोल प्लाजा भीखूपुर पर हुए कार व बुलेट की जोरदार टक्कर से एक ही परिवार के पांच लोग को रौदा था ।दर्दनाक हादसे से गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।
إرسال تعليق