प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 16 July 2020; 07:25:00 PM
सुलतानपुर: जिलाधिकारी सी० इन्दुमती की अध्यक्षता में आज पं० राम नरेश त्रिपाठी सभागार मे एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना “पर ड्राप मोर क्राप” सूक्ष्म सिंचाई की जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई |
बैठक मे जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बागवानी मिशन के अन्तर्गत केला ,आम, अमरूद, पपीता, लीची, सब्जी, ग्रीनहाउस, प्रिजर्वेशन यूनिट, पुराने बागों के जीर्णोद्धार आदि की प्रस्तुत कार्य योजना को समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा "ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई" आनलाइन रजिस्ट्रेशन "पहले आओ पहले पाओ" अनुदान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलधिकारी ( वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, प्रधान वैज्ञानिक के० वी० के० सुलतानपुर, एलडीएम आर० पी० अरोड़ा, डी० सी० मनरेगा एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
إرسال تعليق