सुलतानपुर: दोस्तपुर में कोरोना से हालात बेकाबू, मरीजों में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी।

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Tue, 11 Aug 2020; 05:02:00 PM

सुलतानपुर: जिला मुख्यालय से 45 किमी0 दूर अम्बेडकर नगर से सटा हुआ छोटा सा क़स्बा है दोस्तपुर, जिसकी कुल आबादी 14011 है। ज्यादातर आबादी काफी घनी बस्तियों में निवास करती है। इस कोरोना काल में वैसे तो दोस्तपुर अभी तक काफी सुरक्षित था। कस्बे में 28 मई को पहला कोरोना मरीज मिला था, पर उसके बाद सब कुछ सामान्य होने लगा था। तभी अचानक कस्बे में मरीजों का ताँता लग गया है। प्रतिदिन एंटीजन किट से CHC दोस्तपुर में होने वाली जांच में कोरोना मरीज मिल रहे हैं। पर उसके बाद भी लोग कोरोना को लेकर सचेत नहीं हो रहे हैं, लोगों की एक सामान्य सोच है कि एंटीजन किट की जांच बहुत विश्वनीय नहीं हैं।  पर 10 अगस्त को बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट लखनऊ से प्राप्त जांच रिपोर्ट में भी दोस्तपुर के 3 मरीज मिले । जिसमें नगर पंचायत के दो सफाई कर्मी शामिल है, जिससे नगर पंचायत दोस्तपुर कार्यालय भी 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया। पूर्व में CHC दोस्तपुर की एक स्टाफ नर्स भी संक्रमित हो चुकी हैं। अब लोगों को समझना होगा कि जांच सही हो रही है, और ये भी समझना होगा कि दोस्तपुर में कोरोना पूरी तरह से पाँव पसार चुका है। लोगों को कोरोना के मद्देनजर प्रतिबंधों का पालन करना चाहिए। मौजूदा समय में दोस्तपुर में एक्टिव कोरोना केस 19 हैं जो कि दोस्तपुर कस्बे के क्षेत्रफल के हिसाब से काफी बड़ी संख्या है।
आपको बता दें दोस्तपुर में लगातार पाज़िटिव केस मिलने से स्थिति गम्भीर होती दिख रही है। हालांकि प्रशासन पूरी तरह सतर्क और अलर्ट रहकर कोरोना मामलों को कम करने की पूरी कोशिश कर रहा है।
कोरोना से बचने के उपाय के बारे में प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया ने बात की डा० उत्पल श्रीवास्तव से तो उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन और मास्क का प्रयोग बेहद जरुरी है। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उपाय करते रहे, पैनिक होने की जरुरत नहीं है, घर में काढ़ा बनाकर पिए, गुनगुना पानी पिए, विटामिन सी का सेवन करे।  अनावश्यक बाहर न निकलें और जांच अवश्य कराएं।
दोस्तपुर के हालात के बारे में प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया ने SDM कादीपुर महेंद्र कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि ब्लॉक चौराहे दोस्तपुर से सब्जी मंडी तिराहे की बैरीकेड 12 अगस्त से हटा दी जाएगी परन्तु मरीज अधिक होने के कारण दुकानें बंद रहेगीं और जिन मुहल्लों में मरीज मिलेंगे वह दुकानें बंद रहेगी। 

إرسال تعليق

कोविड-19 महामारी दोस्तपुर में विगत दिनों में अपना पैर पसार रहा है यह तो सच है एवं सच यह भी है कि जो मुख्य/चौक मार्केट में सब्जी मंडी लगायी जाती थी उसे हटा कर आवासीय क्षेत्र में देवापुर में स्थानातरित कर दी गयी है, जिसके वजह से गन्दगी फ़ैल रही है एवं ज्यादा से ज्यादा लोग बिना मास्क के भ्रमण करते है, जिसे आये दिन अनदेखा किया जा रहा है । कृपया करके उपरोक्त मंडी को हटाकर नगर पालिका द्वारा सरकारी जमीन पर स्थानातरित किया जाये, जिससे कि आवासीय क्षेत्र में देवापुर में गन्दगी न हो एवं किसी भी प्रकार की महामारी को समय रहते ही रोका जा सके ।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget