अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 3Aug 2020; 08:25:00 PM
सेमरी बाजार, सुलतानपुर: भाई बहनों का पवित्र रक्षाबंधन पर्व दुकानदारों के लिए आर्थिक रूप से फीका रहा ।
बताते चलें कि कि सेमरी बाजार में 3 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के निकलने के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित होने से मिठाई की दुकानें प्रशासन के दबाव में नहीं खुली।
जहां विगत वर्षों में रक्षाबंधन पर्व परमिठाई व रक्षाबंधन की दुकानदारों द्वारा हजारों की बिक्री हो जाती थी ,वही इस वर्ष दुकानों के बंद होने से सारा व्यवसाय बंद है। कंटेनमेंट क्षेत्र होने के कारण बाजार का सारे रास्ते प्रशासन द्वारा चारों तरफ से बंद किए जाने के कारण रक्षाबंधन पर्व पर आवागमन पूरी तरह से बाधित है ।
बाजार के मिठाई दुकानदारों आत्माराम मोदनवाल, शंकर मोदनवाल, घनश्याम मोदनवाल, जय प्रकाश मोदनवाल, राधेमोहन मोदनवाल व परमात्मा मोदनवाल सहित तमाम अन्य दूकानदारों का कहना है कि बाजार बंद होने से नागपंचमी व रक्षाबंधन का पर्व खाली निकल गया।
बाजार में संक्रमित होने की चर्चा से आवागमन बंद है न दूकानें खुल रही हैं न ग्राहक आ रहे हैं तो धंधा बंद पड़ा है।
वहीं जिले के नगर क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में भी लगभग यह हाल रहा। किंतु ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में थोड़ी रौनक जरूर नज़र आई।
إرسال تعليق