सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue,4 Aug 2020; 01:41:00 PM
अमेठी: PM मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर जिले की सीमा परतोष तिराहे पर धम्मौर व अमेठी पुलिस पैनी निगाह बनाये हुए है। सुल्तानपुर की ओर जाने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। संदिग्ध वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर अमेठी पुलिस की कड़ी नजर है सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के उद्देश्य से बैरियर लगाकर सुबह से वाहनों की चेंकिग का सिलसिला जारी है। जिले की सीमा पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात है। दरअसल, कल अयोध्या में राममंदिर भूमिपूजन पर PM मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में आस-पास के सभी जिलों का प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना होकर PM मोदी की सुरक्षा को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
إرسال تعليق