सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Thus:08oct 2020; 04:30:00 PM
मोहनगंज: आतिशबाजी के अर्धनिर्मित पटाखे व दो झोलों में आतिशबाजी के विस्फोटक पदार्थ के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।
अमेठी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आगामी दशहरा व दीपावली त्यौहार को देखते हुए अवैध विस्फोटक पदार्थों के विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सब इंस्पेक्टर अजय कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्त 1 सिराज अहमद पुत्र मो0 उमर, 2. मुमताज अहमद पुत्र सिराज अहमद को पानी की टंकी के पास ग्राम कमई से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से 01 बोरा अर्धनिर्मित पटाखे व दो झोलों में आतिशबाजी बनाने वाला विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ ।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध रूप से पटाखा बना रहे थे। विस्फोटक पदार्थ का लाइसेंस मांगने पर दिखा न सके। थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
إرسال تعليق