BCCI नें पुराने नियमों में कई तरह बदलावों के साथ नियमों को सख्त भी किया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम में दाखिल होने के लिए खिलाडियों द्वारा की जाने वाली धोखेबाज़ी को रोकने के लिए अपने पुराने नियमों में कई तरह बदलावों के साथ नियमों को सख्त भी कर दिया है. साथ ही कई कड़े कदम उठाने का भी फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक ये नए नियम 2020-21 सीजन में सभी आयुवर्ग के टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों पर लागू होगी. इस नए नियम में खिलाडियों को चेतावनी के साथ ही थोड़ी राहत भी दी है. जिसके मुताबिक अगर कोई खिलाडी खुद से ही अपने द्वारा की गयी धोखाधड़ी की जानकारी दे देता है तो उसको टीम से नहीं निकाला जायेगा. लेकिन फिर भी किसी तरह से किसी फ्रॉड की जानकारी मिलती है तो उस खिलाडी को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया जायेगा.

क्या किये गए बदलाव और क्या है नियम? 

2020-21 सीजन से अगर कोई खिलाड़ी फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट पेश करता है, तो उसे 2 साल के लिए बैन किया जाएगा. निलंबन के समय के दौरान बैन  खिलाडी  बीसीसीआई या राज्य क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेगा. इसके अलावा ये भी कहा गया कि 2 साल का बैन पूरा होने के बाद भी ऐसे खिलाड़ी बोर्ड या स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के किसी भी एज ग्रुप टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वहीं, एक और नियम बनाया गया जिसके तहत अंडर-16 एज ग्रुप टूर्नामेंट में अब सिर्फ 14 से 16 साल के बच्चे ही रजिस्टर्ड हो सकेंगे.


खिलाडियों  को दिया 15 सितम्बर तक का समय 

खिलाडियों को अपनी असली जन्मतिथि और सभी जानकारियां देने के लिए 15 सितम्बर तक का समय दिया गया है. 15 सितम्बर से पहले खिलाडी को अपने दस्तावेजों के साथ की गयी छेड़छाड़ के बारे में खुद जानकारी देनी होगी और अपने हस्ताक्षर किया हुआ पत्र और ईमेल भेजना होगा. साथ में अपने सही दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे. 


कई और ठोस कदम उठाए गए 

वॉलेंटरी डिसक्लोजर स्कीम का फायदा सिर्फ फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़े मामले में मिलेगा. डोमिसाइल सर्टिफिकेट में किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी. फर्जीवाड़े के दोषी पाए जाने पर महिला औऱ पुरुष दोनों खिलाड़ी दो साल के लिए बैन होंगे.अंडर-19 ऐज ग्रुप में अगर किसी खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन उसके जन्म के 2 साल बाद का पाया जाता है, तो वे कितने साल टूर्नामेंट में खेलेंगे, इस पर बंदिश रहेगी. 


हेल्पलाइन न. किया जारी 

इन सब के अलावा बीसीसीआई क्रिकेट में भ्रष्टाचार और उम्र से जुड़ी धोखाधड़ी को रोकने के लिए 24 घंटे का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इस नंबर की सहायता से कोई भी शिकायत कर सकता है।

By- Instafeed Post

إرسال تعليق

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget