चलो मनायें दीवाली
एक बार फिर धूमधाम से चलो मनायें दीवाली
पाँच अगस्त घड़ी शुभ आई जन जन में है खुशहाली
पी.एम. ग्यारह चालिस पर हनुमान गढ़ी को जायेंगे
रामदूत बजरंग बली को नत हो शीश झुकायेंगे
साढ़े बारह बजते ही प्रारम्भ भूमि पूजन होगा
इसके पहले परिसर में ही रामलला दर्शन होगा
बारह चालिस पर रक्खेंगे मंदिर की आधार शिला
यह सुयोग वर्षों वर्षों के संघर्षों के बाद मिला
दुलहन सी है सजीअयोध्या बाटजोहती उसक्षण की
सन्त मगन मन बाट जोहते यशोधनी प्रिय पी.एम.की
बलिदानी वीरों की आत्म परम तुष्ट हो जाएगी
नहीं रहे जो उनकी आत्मा आत्म मुग्ध हो जाएगी
सायंकाल दिवाली होगी रामलला घर आयेंगे
पूरी होगी कसम राम का मन्दिर वहीं बनायेंगे।
إرسال تعليق