9 बज गए भइया; बड़ी ख़बरें एक साथ सिर्फ़ प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया पर!

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 06 Aug 2020; 09:00:00 PM
अमेठी: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

अमेठी: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति  की बैठक सांसद श्रीमती स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विकास से जुडे सभी मुददों पर बिंदुवार चर्चा हुई। सांसद ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सिंचाई, बिजली, व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क आदि योजनाओं पर गम्भीरता से चर्चा की।

अमेठी: सांसद नें राष्ट्रीय राजमार्ग को सड़क किनारे  गड्ढे भरवाने के निर्देश दिये

अमेठी: DM अरूण कुमार ने सांसद महोदया की अनुमति के उपरान्त बैठक का संचालन किया। सांसद महोदया ने विभिन्न विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। सर्वप्रथम उन्होंने मनरेगा के अन्तर्गत हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। अधिशासी अभियन्ता PMGSY ने बताया कि जिन सड़कों की स्वीकृति हेतु शासन को भेजी गई थी उनमें से जिन सडकों की स्वीकृत हुई है उनका कार्य प्रगति पर है। सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर गड्ढे ठीक कराने के लिए प्रबन्धक राष्ट्रीय राजमार्ग को सड़क किनारे  गड्ढे भरवाने के निर्देश दिये।

अमेठी: दो परिवार की कलह,कराने गए सुलह,मिली मौत

अमेठी: मामला जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र का ललिहामऊ नान्दी गांव का है,जहां अफजाल व कुर्बान के बीच पारिवारिक झगड़ा हो रहा था। जिसे देख पड़ोसी रफीउल्ला मौके पर पहुँच गए और दोनो पक्ष  को समझा बुझाकर शान्त ही करा रहे थे। तभी उनकी बात कुर्बान के घर वालों को नागवार गुजरी,और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया,और रफीउल्ला की पिटाई कर दी,जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए परिजनों व स्थानीय लोग आनन फानन में सीएचसी जगदीशपुर पहुचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,मौत की खबर सुनते ही घर मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुलतानपुर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, असलहे के साथ दो पकड़े गए

सेमरी बाजार,सुलतानपुर: थाना जयसिंहपुर क्षेत्र के मरौचा गांव के पास पुलिस ने दो अभियुक्तों को अबैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुरुवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से दो शातिर अपराधियों के किसी घटना को अंजाम देने की सूचना मिली। सूचना पर प्रभारी पुलिस चौकी बरौंसा आनंद प्रकाश श्रीवास्तव व प्रभारी पुलिस चौकी सेमरी उमाकांत शुक्ल व सिपाही शुभम दीक्षित व पुलिस रमाकांत यादव ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

अमेठी: थाना प्रभारी मुंशीगंज ने पैदल मार्च कर कोरोना से बचाव का अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध की कड़ी कार्यवाही

अमेठी: थाना मुंशीगंज थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने अपनी पूरे दल बल के साथ स्थानीय बाजार के आस पास की दुकानों का निरीक्षण किया और कोरोना महामारी से बचाव के नियमो के अनुपालन के लिए सख्त दिखे।इस दौरान  दुकानदारों को शोसल डिस्टेनसिंग का पालन करने की हिदायत दी,पैदल मार्च पर निकले SO ने मास्क व हेलमेट न लगने वालों व अनावश्यक घूम रहे एक दर्जन से अधिक लोगों पर कड़ी कार्यवाही करते हुऐ 10 से अधिक वाहनों के बिना मास्क के काटे चालान। इस बीच मुंशीगंज बाजार के समस्त दुकानदारो को मास्क लगाकर और शोसल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए ही समान देने की अपील किया।

إرسال تعليق

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget