अमेठी: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

सुधांशु पांडेय अमेठी| PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Thu, 6 Aug 2020; 06:58:00 PM
राष्ट्रवाद अमेठी: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद श्रीमती स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में जिले के विकास से जुडे सभी मुददों पर बिंदुवार चर्चा हुई।

सांसद ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सिंचाई, बिजली, व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क आदि योजनाओं पर गम्भीरता से चर्चा की। 

DM अरूण कुमार ने सांसद महोदया की अनुमति के उपरान्त बैठक का संचालन किया। सांसद महोदया ने विभिन्न विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। सर्वप्रथम उन्होंने मनरेगा के अन्तर्गत हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।

अधिशासी अभियन्ता PMGSY ने बताया कि जिन सड़कों की स्वीकृति हेतु शासन को भेजी गई थी उनमें से जिन सडकों की स्वीकृत हुई है उनका कार्य प्रगति पर है। सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर गड्ढे ठीक कराने के लिए प्रबन्धक राष्ट्रीय राजमार्ग को सड़क किनारे गड्ढे भरवाने के निर्देश दिये।

बैठक में उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार अधिनियम मनरेगा के तहत गत वित्तीय वर्ष में मजदूरों को काम देने की प्रगति पर भी कहा कि योजना के तहत अधिकतम परिवारों को 100 दिन का काम देकर लाभान्वित किया जाए। सांसद ने दैवीय आपदाओं से क्षति भुगताने वाले किसानों को तत्काल प्रधानमंत्री आवास व अन्य लाभ दिलाये जाने की बात कही। 

बैठक के दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिग  के माध्यम से विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह, विधायक तिलोई मयंकेश्वर शरण सिंह, विधायक अमेठी गरिमा सिंह, विधायक जगदीशपुर राज्यमंत्री सुरेश पासी, राजेश अग्रहरि व अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। DM अरूण कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश मोहन श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी यू0पी0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी सहित समस्त ब्लाक प्रमुख सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

إرسال تعليق

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget