फैंटेसी स्पोर्ट्स के प्रचार के बहाने गैंबलिंग को बढ़ावा देने का आरोप, गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया paytm App

डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। गूगल ने कंपनी नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए ऐसा कठोर कदम उठाया है। गूगल का आरोप है कि पेटीएम फैंटेसी स्पोर्ट्स के प्रचार के बहाने गैंबलिंग को बढ़ावा दे रहा था। गूगल प्ले स्टोर की पॉलीसी के तहत भारत में गैंबलिंग लीगल नहीं है, ऐसे में इससे जुड़े ऐप को डाउनलोड करने की इजाजत भी नहीं है। इसी नियम के तहत पेटीएम को प्ले स्टोर से हटाया गया है। उधर, पेटीएम ने ट्वीट करके अपने ग्राहकों को भरोसा दिया है कि बहुत जल्द ऐप उपलब्ध होगा।

प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया मुहिम का फायदा उठाते हुए पेटीएम ने अपने ऐप को हर घर, हर दुकान तक पहुंचाने का लक्ष्य बनाया। आंकड़ों की मानें तो करीब 5 करोड़ लोग इस समय पेटीएम के एक्टिव यूजर्स हैं। ऐसे में गूगल प्ले स्टोर से इसके गायब होने की सूचना के साथ ही लोगों के बीच तमाम आशंकाओं के बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे हैं। इस बात का डर सताने लगा है कि उनके जमा पैसों का क्या होगा? कयासों के बाजार गरम हैं। तरह-तरह की चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आपके पैसों का क्या होगा?


क्या बंद हो जाएगा पेटीएम?

सबसे पहले आपको ये बताते हैं कि गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप के हटने के बाद आप उसे डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। यानी कोई नया यूजर नए सिरे से इस ऐप को डाउनलोड नहीं कर पाएगा, लेकिन जिन यूजर्स के मोबाइल में ये ऐप पहले से डाउनलोड है, उनको कोई समस्या नहीं आने वाली है। आप पहले की तरह ही अपने सारे लेन-देन कर सकते हैं। पेटीएम ऐप पहले की तरह ही एक्टिव रहेगा। इसके जरिए आप पेमेंट कर सकते हैं। पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

पेटीएम में मौजूद पैसों का क्या होगा?

कुछ लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि उनके जमा पैसों और बैलेंस का क्या होगा? ऐसे में आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित है। गूगल की कार्रवाई के तुरंत बाद पेटीएम ने एक ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है, 'डियर पेटीएम यूजर्स, पेटीएम का एंड्रॉयड ऐप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर न्यूज डाउनलोड और अपडेट्स के लिए उपलब्ध नहीं है। बहुत जल्द यह समस्या दूर हो जाएगी। आपका पूरा पैसा सुरक्षित है। यदि आपके पास पहले से पेटीएम ऐप है तो आप सर्विस एंजॉय करते रहेंगे।'

गूगल की गैंबलिंग पॉलिसी क्या है? 

गूगल ने अपनी गैंबलिंग पॉलिसी को लेकर स्थिति साफ कर दी। गूगल ने साफ कहा है, 'हम ऑनलाइन कसीनो या फिर किसी भी तरह के अनियमित गैंबलिंग ऐप जो स्पोर्ट्स में सट्टा लगाने की सुविधा देते हैं, को अपने प्लेटफॉर्म पर रहने की अनुमति नहीं देते हैं। इसमें ऐसे ऐप भी शामिल हैं, जो उपभोक्ताओं को ऐसी बाहरी वेबसाइटों पर ले जाते हैं, जो उन्हें किसी पेड टूर्नामेंट में नकद पैसे या फिर कैश प्राइज़ जीतने के लिए भाग लेने को कहते हैं। यह हमारी पॉलिसी का सरासर उल्लंघन है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।'

क्या कर रहा है पेटीएम?

आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए पेटीएम फर्स्ट गेम्स ऐप लॉन्च किया है। पेटीएम इसके जरिए 100 मिलियन से ज्यादा यूजर जुटाने का लक्ष्य रखा था। कंपनी ने अगले 6 महीने के दौरान 200 से ज्यादा लाइव इवेंट के आयोजन की योजना बनाई थी। पेटीएम ने हालही में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पेटीएम फर्स्ट गेम्स का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इस प्लेटफॉर्म पर 50 से ज्यादा गेम उपलब्ध हैं। यहां पर प्लेयर्स स्पेशल टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर 5 करोड़ रुपए तक का पेटीएम कैश जीत सकते हैं। 

प्लेयर्स के लिए कैश प्राइज 

इतना ही नहीं पेटीएम यहां आने वाले प्लेयर्स के लिए कैश प्राइज का भी इंतजाम कर रखा है। इस प्लेटफॉर्म पर रमी, फैंटेसी, लूडो और अन्य प्रकार के मल्टी प्लेयर गेम खेले जा सकते हैं। पेटीएम फर्स्ट गेम्स की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, प्लेयर एक्सक्लूसिव टूर्नामेंट में हर रोज एक लाख रुपए से अधिक की धनराशि जीत सकते हैं। गूगल का आरोप है कि इस ऑनलाइन फैंटेसी गेम के जरिए पेटीएम गैंबलिंग को बढ़ावा दे रहा है, जो कि उसकी पॉलिसी और भारतीय कानून के हिसाब से गलत है।


Tags

إرسال تعليق

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget