देश की टॉप ख़बरें, सही और सटीक अन्दाज में

किसान बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसान

लोकसभा से दो किसान बिल पारित होने के बाद पंजाब-हरियाणा के किसान उग्र हो गए हैं। पंजाब के अमृतसर में किसान अपने-अपने हाथों में कृपाण लेकर सड़कों पर उतर आए और किसान बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की। राज्य में पिछले कई दिनों से किसान कृषि सुधार विधेयक का विरोध कर रहे हैं।

चेन्नई और मुंबई चौथी बार ओपनिंग मैच में आमने-सामने

आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के इतिहास में यह चौथी बार है, जब दोनों टीमें ओपनिंग मैच खेलेंगी। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए तीन ओपनिंग मैच में से 2 मुंबई इंडियंस और 1 सीएसके जीती है।

हिंदुस्थान ने फिर निभाया पड़ोसी धर्म, रोक से ढाका को थी परेशानी

हिंदुस्थान ने बांग्लादेश के लिए प्याज का निर्यात दोबारा से बहाल कर दिया है। फिलहाल इमरजेंसी के आधार पर 25 हजार टन प्याज ढाका भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि भारत में प्याज के दाम बढ़ने की वजह से अस्थाई रूप से बांग्लादेश को निर्यात पर रोक लगाई गई थी। लेकिन इससे बांग्लादेश में प्याज की काफी कमी हो गई और वहां इसके दाम तेजी से बढ़ गए।

इमरान सरकार ने भेजा पूर्व PM की गिरफ्तारी का वारंट

पाकिस्तान की सरकार ने लंदन स्थित अपने उच्चायोग के माध्यम से अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को गिरफ्तारी का वारंट भेजा है। शरीफ, चिकित्सा के लिए ब्रिटेन में रह रहे हैं. लाहौर उच्च न्यायालय से इलाज के लिए चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति मिलने के बाद पिछले साल नवंबर से शरीफ (70) लंदन में हैं. 

संसद में फिर उठा ऑनलाइन क्लास का मुद्दा

राज्य सभा में कांग्रेस सांसद अहमद पटेल  ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में चल रहे ऑनलाइन क्लास को विभाजनकारी और मानसिक व वित्तीय बोझ डालने वाला बताया है। शून्य काल में कांग्रेस नेता ने ऑनलाइन क्लास के तनाव की वजह से कुछ राज्यों में छात्रों की आत्महत्या का मामला भी उठाया। उन्होंने कई राज्यों के आंकड़ों के जरिए दावा किया कि देश में अभी भी ऑनलाइन क्लास के लिए उपयुक्त आधारभूत संरचना और वातावरण नहीं है। 

प्रियंका गांधी का CM योगी को खत, युवाओं की चिंता बताई

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बेरोज़गार युवाओं की समस्याओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। पत्र में प्रियंका गांधी ने लिखा कि उत्तर प्रदेश का युवा बहुत परेशान और हताश है। कुछ दिन पहले ही मैंने 12,460 शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत की थी। इस शिक्षक भर्ती में 24 जिले शून्य जनपद घोषित थे यानी कि इन 24 जिलों में कोई जगह खाली नहीं खाली थी मगर इनके बच्चे अन्य जिलों की भर्तियों के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते थे। इन बच्चों ने  परीक्षा दी और अच्छे अंकों से पास भी हुए परंतु 3 साल बीत जाने के बाद भी इनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है।

अमेरिका में 20 सितंबर से बैन होंगे Tik Tok और WeChat

अमेरिका, राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध लगा रहा है। कॉमर्स डिपार्टमेंट रविवार से यानी कि 20 सितंबर से इन दोनों ऐप की डाउनलोडिंग बैन कर सकता है। क्योंकि इन ऐप के जरिए अमेरिकी नागरिकों के पर्सनल डेटा चुराए जा रहे हैं। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को इससे जुड़ा एक आदेश भी जारी किया है।

إرسال تعليق

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

نموذج الاتصال

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

يتم التشغيل بواسطة Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget