सुलतानपुर: करौंदिया निवासी व्यक्ति घर से हुआ लापता, जल्द मिलने की आस में मां नें थाने में दी तहरीर
सुलतानपुर: बृजेश पांडेय पुत्र स्वर्गीय रमापति पांडेय, उम्र 35 वर्ष, निवासी म. नं 2102 करौंदिया निरालानगर थाना कोतवाली नगर दिनांक 1 नवंबर दोपहर 11 बजे के लगभग सुलतानपुर जिले के करौंदिया से गायब हो गए हैं। बृजेश पांडेय की मां की तरफ से जिले के कोतवाली नगर थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए इस बात की तहरीर दी गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक बृजेश पांडेय दिमागी रूप से कमजोर हैं। थाना प्रभारी को दी गयी तहरीर में कहा गया है कि वे 1 नवंबर को दोपहर के लगभग 12 बजे घर से कहीं निकले और तब से उनका पता नहीं है। बृजेश पांडेय की मां निर्मला पांडेय नें बृजेश के बारे में जानकारी मिलने पर +91 8115023131,+91 9936112491 या थाना कोतवाली नगर में सूचित करने की अपील की है।
Post a Comment