बीएचयू धरने पर बैठे छात्र अवधेश पांडेय के समर्थन में सड़कों पर उतरे सैकड़ों विद्यार्थी, काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन ।

 


वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कुलपति आवास के सामने LLB का छात्र अवधेश देव पाण्डेय अपने साथियों के साथ न्याय के लिए धरने पर बैठ गये। छात्रों का आरोप है कि भगवान दास छात्रावास के वार्डन ने निराधार कारण बता कर छात्रावास का आवंटन निरस्त कर दिया हैं। 

धरने पर बैठे पीड़ित छात्र अवधेश देव पाण्डेय ( एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर) ने कहा कि उन्हें भगवान दास छात्रावास में कक्ष क्रमांक 75 आवंटित था। छात्र ने बताया कि 24/11/2022 को छात्रावास में प्रशासनिक संरक्षक द्वारा सुबह अपने कार्यालय में बुलाकर छात्रावास से निष्कासित किए जाने का आदेश दे दिया गया, कारण पूछने पर बताया गया कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 23/11/2022 की मध्यरात्रि को अपना जन्मदिन मनाया गया और इस दौरान एक अन्य छात्र द्वारा बाथरूम  का कांच तोड़ दिया  और छात्र का कहना है कि पिछले 7 महीने से कुलपति सहित विभिन्न अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी जिसके बाद मजबूरी में उन्हें अपने साथियों के साथ कुलपति आवास के बाहर न्याय की मांग करते हुए धरने पर बैठना पड़ा। 

धरने के तीसरे दिन प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा सुबह आकर पुलिसिया धमकी व कार्रवाई की धमकी देकर धरना खत्म करने के लिए कहा गया जिससे पूरे विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न संकाय से  करीब 500 छात्र  अवधेश देव पांडे को समर्थन देने के  लिए आए व कुलपति आवास से लेकर सिंह द्वार तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जताया गया तथा छात्रों ने कहा कि अगर अवधेश पांडे को विश्वविद्यालय प्रशासन न्याय नहीं देता है तो भविष्य में इससे भी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget