वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कुलपति आवास के सामने LLB का छात्र अवधेश देव पाण्डेय अपने साथियों के साथ न्याय के लिए धरने पर बैठ गये। छात्रों का आरोप है कि भगवान दास छात्रावास के वार्डन ने निराधार कारण बता कर छात्रावास का आवंटन निरस्त कर दिया हैं।
धरने पर बैठे पीड़ित छात्र अवधेश देव पाण्डेय ( एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर) ने कहा कि उन्हें भगवान दास छात्रावास में कक्ष क्रमांक 75 आवंटित था। छात्र ने बताया कि 24/11/2022 को छात्रावास में प्रशासनिक संरक्षक द्वारा सुबह अपने कार्यालय में बुलाकर छात्रावास से निष्कासित किए जाने का आदेश दे दिया गया, कारण पूछने पर बताया गया कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 23/11/2022 की मध्यरात्रि को अपना जन्मदिन मनाया गया और इस दौरान एक अन्य छात्र द्वारा बाथरूम का कांच तोड़ दिया और छात्र का कहना है कि पिछले 7 महीने से कुलपति सहित विभिन्न अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी जिसके बाद मजबूरी में उन्हें अपने साथियों के साथ कुलपति आवास के बाहर न्याय की मांग करते हुए धरने पर बैठना पड़ा।
धरने के तीसरे दिन प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा सुबह आकर पुलिसिया धमकी व कार्रवाई की धमकी देकर धरना खत्म करने के लिए कहा गया जिससे पूरे विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न संकाय से करीब 500 छात्र अवधेश देव पांडे को समर्थन देने के लिए आए व कुलपति आवास से लेकर सिंह द्वार तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जताया गया तथा छात्रों ने कहा कि अगर अवधेश पांडे को विश्वविद्यालय प्रशासन न्याय नहीं देता है तो भविष्य में इससे भी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
Post a Comment