सुलतानपुर: सामाजिक संगठन इंडिया एंटी करप्शन फोर्स के वनवासी आश्रम सीताकुंड में आश्रम के छात्रों को स्कूली बैग वितरित किया गया।
संगठन के अध्यक्ष विकास मिश्र , महासचिव विपिन मिश्र एवं संरक्षक रमाशंकर पांडेय (प्रत्याशी महासचिव बार एसोसिएशन सुल्तानपुर) ने बताया कि इंडिया एंटी करप्शन फोर्स के द्वारा ऐसे ही अनेक सामाजिक कार्यक्रम किए जाते रहेंगे। संगठन का मुख्य उद्देश्य यह है कि समस्या नहीं, समाधान बनें। संगठन के विधिक सलाहकार एवं प्रवक्ता देवेंद्र पाठक एवं उपाध्यक्ष राजीव तिवारी ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
वहीं मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि जल्द ही संगठन के द्वारा वृक्षारोपण भी करवाया जाएगा। इस मौके पर सचिव आदित्य मिश्र, सह सचिव पंकज तिवारी,संगठन मंत्री प्रमोद पांडेय, संरक्षक कैलाश चंद्र द्विवेदी, विद्याभूषण पांडेय, देवनारायण गुप्ता, दिनेश वर्मा के साथ-साथ छात्रावास प्रबंधन के लोग एवं छात्र मौजूद रहे।
Post a Comment