सुलतानपुर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण को लेकर जिले में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, इस चरण में सुलतानपुर समेत 14 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी।
जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से प्रत्याशी जय प्रकाश पुत्र हरीराम द्वारा नामांकन कक्ष पहुंचकर अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर कृत्तिका ज्योत्स्ना के समक्ष दाखिल किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार अब तक 10 प्रत्याशियों द्वारा कुल-22 सेटों में नामांकन पत्र क्रय किये गये। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से मेनका संजय गांधी पत्नी स्व संजय गांधी द्वारा 4 सेट, मौलिक अधिकार पार्टी से राम जी विश्वकर्मा सुत राम कुबेर विश्वकर्मा द्वारा 1 सेट, समाजवादी पार्टी से सुशील कुमार सुत भीम प्रसाद द्वारा 1 सेट, समाजवादी पार्टी से भीम प्रसाद निषाद सुत राजबली निषाद द्वारा 2 सेट, समाजवादी पार्टी से संतोष कुमार सुत राम प्रताप द्वारा 3 सेट, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी से कु. उर्मिला तिवारी पुत्री पं. श्री प्रसाद तिवारी द्वारा 2 सेट, निर्दलीय प्रत्याशियों में रमेश कुमार सुत स्व राम सजीवन द्वारा 2 सेट, अशोक कुमार उपाध्याय सुत स्व जगदम्बा प्रसाद उपाध्याय द्वारा 1 सेट, शंकरदीन क्रान्तिकारी सुत रामफेर द्वारा 4 सेट, विश्वनाथ सुत सुरेन्द्र बहादुर द्वारा 2 सेट में नामांकन पत्र क्रय किये गये। इस प्रकार नामांकन के प्रथम व दूसरे दिन को मिलाकर कुल 23 राजनीतिक व गैर राजनीतिक दलों द्वारा कुल 44 नामांकन पत्र क्रय किये गये।
सपाइयों में चुनाव लड़ने को लेकर रार, चुनाव लड़ने पर अड़े भीम निषाद
वहीं दूसरी तरफ जिले में समाजवादी पार्टी दो खेमों में बंटी हुई नजर आ रही है, दरअसल पहले समाजवादी पार्टी ने लोकसभा सीट पर अंबेडकरनगर निवासी भीम निषाद को प्रत्याशी बनाया था। बाद में कुछ स्थानीय नेताओं के विरोध के बाद उनका टिकट काटकर सपा ने गोरखपुर के राम भुआल निषाद को पार्टी प्रत्याशी बनाया। इसके बाद से ही पार्टी में लगातार एक दूसरे के विरोध की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को जहां सपा कैंडिडेट राम भुआल निषाद ने पर्चा खरीदा था वहीं मंगलवार को भीम निषाद के पर्चा खरीदने के बाद पार्टी की कलह सबके सामने आ गई है।
Post a Comment