Latest Post

नोएडा: 'अवधेश कुमार' मैनेजर- 'नीड्स 24' सुपर मार्ट की तरफ़ सभी देशवासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं

प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया

अंकुर पाठक


सुलतानपुर: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, सुल्तानपुर से एक बार भी मौजूदा सांसद मेनका गाँधी मैदान में हैं | इस बार टिकट मिलने के बाद मेनका गाँधी आज पहली बार दोस्तपुर पहुँची और जनसभा को संबोधित किया 

दोस्तपुर में आज सांसद मेनका गाँधी जब एक बार फिर से प्रत्याशी के रूप में दोस्तपुर पहुँची तो पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं जनता ने जोरदार स्वागत किया | कस्बे के छावनी तिराहा स्थित शिव मंदिर के सामने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दोस्तपुर प्रातेश सिंह "बंटी" की अगुवाई में एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ |  जनसभा में हजारों की संख्या में समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, भीड़ में उपस्थित जनता ने मेनका गाँधी का फ़ेस बोर्ड लेकर सांसद को समर्थन दिया | भीड़ को संबोधित करते हुए श्रीमती गाँधी ने कहा कि सुल्तानपुर ने लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया था मैंने अपने कार्यकाल में उस भरोसे को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया है, जो भी मेरे पास अपनी किसी भी समस्या को लेकर आया मैंने बिना किसी भेदभाव के उसकी मदद किया, और वचन दिया अगले कार्यकाल में जो भी विकास के अन्य बचे काम हैं उनको पूरी रफ्तार दी जाएगी |

कार्यक्रम में भाजपा जिला जिलाध्‍यक्ष डा० आर० ए० वर्मा, राजेश गौतम विधायक कादीपुर, सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दोस्तपुर प्रातेश सिंह "बंटी", मण्डल दोस्तपुर अध्यक्ष आँसू सिंह, रवि पाठक, गौरव तिवारी, राम भारत तिवारी, शिवा पांडे, पंकज गुप्ता, मनीष अग्रहरि समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे| कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभासद दोस्तपुर राजेश तिवारी ने किया |

प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया

रिपोर्ट: अंकुर पाठक



सुल्तानपुर: दोस्तपुर मे महाशिवरात्रि के मौके पर महादेव के मंदिरों मे सुबह से भारी भीड़ रही। कस्बे के सबसे पुराने मंदिर शिवाला धाम, बभनैया पश्चिम, छावनी, फ़िरोज़पुर एवं चौक स्थित मंदिरों मे सूरज के किरण निकलने से पहले से ही भक्तों का ताँता लग गया। सुरक्षा के मद्देनज़र हर मंदिर पर महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात मिले। भक्तों ने महादेव को जल चढ़ाया, दर्शन किया एवं मन्नते मांगी।

शाम को बभनैया पश्चिम के शिव मंदिर से शिव बारात निकली, डीजे की धुन पर थिरकते बाराती महादेव की भव्य बारात का हिस्सा बने बारात पूरे कस्बे मे घूमते हुए चौक के शिवमंदिर पहुंची, जहाँ पर बारात एवं बारातियों का भव्य स्वागत हुआ, बारातियों के लिए भोजन की व्यवस्था थी। शिव बाबा का माँ पार्वती जी के साथ विवाह हुआ। उसके बाद बारात विदा होकर मां पार्वती जी को लेकर पुनः बभनैया वापस आयी। आखिरी मे भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान थाना प्रभारी दोस्तपुर राम आशीष उपाध्याय पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे, एवं कस्बे के हजारों श्रद्धालू कार्यक्रम मे शामिल रहे।


प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया

अंकुर पाठक, सुलतानपुर


उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस ने अपने 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। वहीं आज बसपा ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दिया है| अब बीजेपी ने यूपी की सुलतानपुर समेत 13 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शनिवार को देर शाम यूपी की बची हुई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी तय करने को लेकर मंथन हुआ। इसमें एक-एक लोकसभा सीट के हिसाब से नामों को तय कर लिया गया है।

सुलतानपुर लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी के नाम को लेकर असमंजस बना हुआ था, कई सारे नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे | इस सूची के साथ ही इस अजमंजस से भी पर्दा उठ गया | भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मेनका गांधी के कामकाज और जिले में आम जनमानस के बीच उनकी अच्छी पैठ को देखते हुए एक बार फिर से सुलतानपुर ने प्रत्याशी बनाया है | मेनका गाँधी ने अपने कार्यकाल में हर महीने दो बार जिले का दौरा किया | जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जनता की परेशानियों को सुना और उनके निस्तारण के लिए हर संभव निर्देश भी दिये, कई बार तो लापरवाह अधिकारियों को करारी डांट भी पड़ी | ऐसे कार्यों से जहाँ लोगों में उनका विश्वास बढ़ा वही सीधे संवाद से जनता को सुविधा भी हुई | सांसद ने जिले मे अपना एक सांसद संवाद केंद्र कार्यालय भी बनाया जिसमे नियमित रूप से उनके प्रतिनिधि बैठते रहे और सांसद की अनुपस्थिति में जनता की समस्याओं को सुना |वहीं अगर विकास कार्यों की बात करें तो उसमें भी जिले को अनेक उपलब्धियां इस कार्यकाल मे प्राप्त हुई |

अब एक बार फिर प्रत्याशी के रूप में मेनका गाँधी चुनाव मैदान में है, निर्णय सुलतानपुर की जनता पर होगा, पर अभी तक तो उनका ही पलड़ा भारी दिखता है |


प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया

रिपोर्ट: अंकुर पाठक

दोस्तपुर: आगामी त्यौहार होली  के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन वर्मा के निर्देशन में  थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय द्वारा द्वारा पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी | जिसमें समाज के सभी वर्गों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया बैठक में थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ने त्योहारों को मिलजुल कर मनाए। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक दूसरे के त्योहारों में शरीक होकर आपस में उत्साहवर्धन करें। जिससे आपसी मेलजोल बढे़। जनपद की एकता की मिसाल कायम हो। उन्होंने कहा कि होली पूर्व नियत स्थानों पर ही रखी जाय, किसी नए या विवादित स्थान पर होलिका दहन न किया जाय|

स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष को बताया कि होलिका दहन का मुहूर्त 24 फरवरी की रात्रि 11:30 के बाद का होगा, जिसके पश्चात फगुआ गायन के साथ होली के दहन कार्यक्रम का समापन होगा। अगले दिन सुबह से ही रंग चलेगा उसके बाद दोपहर बाद टोलियां निकलेगी जिसमें जुलूस भी शामिल होंगे। ये टोलियां होली की मटकियों को फोड़ते हुए कस्बे मे भ्रमण करेगी इसी के साथ ही रंग वाली होली का समापन होगा, शाम को लोग एक दूसरे से अबीर गुलाल से मिलेंगे।

बैठक में मिथिलेश कुमार मिश्र, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश सोनकर, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय सोनी भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष अजय कसौधन , सभासद राजेश त्रिपाठी, सलाउद्दीन, अजीमुद्दीन, रिंकल उपाध्याय प्रिंस जायसवाल, राजकुमार सोनकर आदि लोग मौजूद रहे|

सुलतानपुर: पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल एवं रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली तमाम चीजों के बढ़ते दाम के विरोध में सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं का कहना है कि केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार महंगाई को रोक पाने में अब तक विफल साबित हुई है।

सपाइयों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए मंहगाई के खिलाफ अपना विरोध जताया साथ ही सपा नेताओं ने महंगाई पर अंकुश नहीं लगाने पर यूपी सरकार से इस्तीफा देने की मांग की है। सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

समाजवादी 'युवजन सभा' के जिलाध्यक्ष 'शिवमंगल' तिवारी, मुलायम सिंह 'यूथ ब्रिगेड' के जिलाध्यक्ष 'मोहम्मद शहजाद' और 'लोहिया वाहिनी' के जिलाध्यक्ष 'सुरेश कुमार' उर्फ भजन के नेतृत्व में भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के पास एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए मार्च निकाला।

वहीं 'युवजन सभा' के जिलाध्यक्ष 'शिवमंगल' तिवारी ने कहा- कि अन्याय, अराजकता, उत्पीड़न, महंगाई व बेरोजगारी को लेकर संघर्ष तेज करना होगा।भाजपा की सरकार में हर वर्ग के लोग परेशान हैं। सरकार हर मोर्चे पर महंगाई रोकने में विफल साबित हुई है।

इस मौके पर अली अहमद, पवन, भीम पाल, अशोक, लंकेश, अमजद खान, सचिन, बसंत अग्रहरी, राजदेव निषाद, अनिल, वेंकटेश, नदीम सिद्दीकी, जरताब रजा खां व अमरीश कांत गौतम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget