सांकेतिक फोटो (साभार गूगल)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 2 आतंकियों के पकड़े जाने के बाद भगवान राम की नगरी अयोध्या की सुरक्षा चाक- चौबन्द कर दी गई है। भगवान राम के जन्म स्थल के आस- पास के इलाके को हाई अलर्ट ज़ोन घोषित कर दिया गया है। 24 घंटे के लिए पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है। हर गतिविधि पर निगरानी की जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामनगरी के मंदिर की निगरानी बढ़ा दी गई है।
प्रवेश मार्गों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। बिना जांच-पड़ताल के किसी भी
व्यक्ति को रामकोट क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति व गतिविधि पर पूरी नजर रखी जा रही है।
वहीं, दूसरी तरफ लोग मानते हैं कि जहां के पहरेदार स्वयं हनुमान जी हैं वहां कोई क्या बिगाड़ सकता है? मान्यता है कि आज भी नगर के कोतवाल के रूप में रामनगरी की सुरक्षा रामदूत पवनसुत हनुमान जी महाराज ही करते हैं। इसमें कोई शक व संदेह नही है।
Post a Comment