कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलवामा हमले में IED तैयार करने वाला आतंकी इस्माइल भाई उर्फ लंबू मारा गया, सुरक्षाबलों द्वारा आत्मसमर्पण का मौका देने पर भी वह गोलाबारी करता रहा और सुरक्षाबलों की जबाबी कार्यवाही में ढेर गया।
कल से एक महीने तक भारत करेगा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा
परिषद की अगुआई। समुद्री सुरक्षा,
शांति स्थापना और आतंकवाद के खात्मे पर रहेगा ज़ोर। अगले साल दिसंबर में फिर से
सुरक्षा परिषद की कमान भारत के हाथ होगी।
बंगाल में BJP को बड़ा झटका, सांसद
बाबुल सुप्रियो का अचानक राजनीति से संन्यास का एलान। फेसबूक पर लिखा मन की बात, बोले- 'मैं तो जा रहा हूं, अलविदा'। इससे पहले मोदी मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद छलका था दर्द।
यूपी बोर्ड के 10वीं- 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया
है। 10वीं के 99.52 फीसदी और
12वीं के 97.88% बच्चे पास हो गए हैं। वहीं UK Board का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है जबकि CBSC 10वीं के रिजल्ट अगले सप्ताह तक आने की संभावना है।
Post a Comment