सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, अगर लगन के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित मिलती है। ऐसा ही कादीपुर तहसील के सूरापुर कस्बे के निवासी एक युवक ने कर दिखाया है।
....................
उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के निवासी एक होनहार युवक अलंकार मिश्रा ने अपनी मेहनत के दम पर यूपीएससी में सफलता का परचम लहराया है। युवक का चयन डीपीए यानी डेटा प्रोसेसिंग सहायक के पद पर हुआ है। अथक परिश्रम और माता-पिता के आर्शीर्वाद से अलंकार का चयन यूपीएससी में हुआ है।
बता दें कि अलंकार मिश्रा का चयन संघ लोक सेवा आयोग के तहत डीपीए यानी डेटा प्रोसेसिंग सहायक के पद पर हुआ है। उनकी इस सफलता से उनके माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य काफी खुश हैं। साथ-साथ ही कस्बे के लोगों में अलंकार की सफलता से उत्साह नजर आया।
बताते चलें, अलंकार इतने होनहार हैं कि उन्होंने डीपीए में चयन होने से पहले ही यूजीसी नेट क्वॉलीफाई कर लिया था। फिर अपनी लगन और मेहनत के दम पर यूपीएससी में भी सफलता का परचम लहराया। अलंकार के पिता का नाम ब्रह्म कुवंर मिश्रा है। वहीं, उनके बड़े भाई का नाम ब्रह्मेश कुमार मिश्रा है, जो एसआई के पद पर कार्यरत हैं। अलंकार के छोटे भाई केएनआई से एलएलबी किए हुए हैं, जो जिला एवं सत्र न्यायालय सुलतानपुर में वकालत कर रहे हैं। देश की सबसे बड़ी परीक्षा देकर सफलता हासिल करने में अलंकार के माता-पिता सहित उनके पूरे परिवार का सहयोग रहा।
Post a Comment