अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 17 Jun 2020; 01:17:00 PM
सुल्तानपुर: जिले के थाना दोस्तपुर अंतर्गत कैथी जलालपुर बाजार में बीती रात चोरों ने चार दुकानों के
शटर का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया, इस संबंध में व्यापारियों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है, कैथी जलालपुर बाजार में 16-17 जून के बीच की रात में चोरों ने विजय कुमार गुप्ता के मोबाइल की दुकान, गुड्डू सिंह की दुकान, इंद्रसेन वर्मा की हार्डवेयर की दुकान एवं रिंकू सिंह के फुटकर डीजल पेट्रोल की दुकान का शटर का ताला तोड़कर सामान व नगदी पैसा चोरी कर लिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेंद्र कुमार एवं थाना दोस्तपुर प्रभारी VK सिंह ने पहुंचकर जायजा लिया. मौके पर शांति व्यस्था की स्थिति सामान्य है.
Post a Comment