सुलतानपुर : आज के दौर में विद्या वाचस्पति (Ph.D) की डिग्री सर्वोच्च डिग्री मानी जाती है। सुल्तानपुर के भारतीय जनता पार्टी के कटका मंडल उपाध्यक्ष सुदामा मिश्रा के पुत्र अविनाश मिश्रा ने कृषि अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की शिक्षा पूर्ण कर विद्या वाचसपति की डिग्री प्राप्त कर अपने परिवार एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया ।
2020 में शुरू करके 2024 जनवरी में हुआ शोध पूरा
प्रकाश न्यूज आफ इंडिया से बातचीत के दौरान अविनाश मिश्रा ने कहा कि - हमने अपना शोध 2020 में शुरू किया था. कृषि अर्थशास्त्र विषय के अंतर्गत हमारा टॉपिक "अध्ययन उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में कृषि आय पर एकीकृत कृषि प्रणाली (फसल+डेयरी)" था।यह शोध कार्य सुआट्स विश्वविद्यालय से असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश कुमार मौर्य के निर्देशन में पूरा हुआ.
Post a Comment