अमेरिका वालों जिसे तुमने खाद्यान्न देने से मना कर दिया था आज वही भारत समूचे विश्व का पेट भरने की क्षमता रखता है...
पूरा भारत देश गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा हुआ है...देश दिल्ली कर्तव्य पथ से लेकर कश्मीर और कन्या कुमारी तक हर जगह तिरंगे से सजा हुआ है...देश भर में जश्न का माहौल है...
200 साल की गुलामी झेलने के बाद भारत ने जिस तरह से फर्श से अर्श तक पहुंचने में सफलता पाई है वो कबीले तारीफ़ है...
आज ही के दिन साल 1950 में भारत में गणतंत्र की शुरुआत हुई और तभी से हमारे देख ने वास्तविक तरक्की की उड़ान शुरू की...
समय की आवश्यकता और नई चुनौतियों को ध्यान में रखकर भारतीय संविधान में अनेक संशोधन हुए, लेकिन मूलभूत विचारधारा, सिद्धांतों, आदर्शों और प्राथमिकताओं में कोई बदलाव नहीं आया...
बाहरी हमलों, प्राकृतिक विपदाओं, आतंकवादी हमलों, प्रधानमंत्री और उनके उत्तराधिकारी की नृशंस हत्याओं, इमरजेंसी और कुछ क्षेत्रों में भयावह सांप्रदायिक नरसंहार के बावजूद लोकतंत्र की जड़ें नहीं हिलीं...लोकतांत्रिक आस्थाओं के कारण ही भारत हर तूफान को झेलने के बाद अधिक दृढ़ता से आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है...
आज हमें अपनी संस्कृति, विविधता, भाषा और सुंदरता पर गर्व है...आज हम दुनिया में गौरवपूर्ण तरीके से रह रहे हैं... इसके लिए हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने पहले अंग्रेजों से की गुलामी की जंजीरों को तोड़कर देश को आजाद कराया...
आज हमारी बहुरंगी- बहुभाषी, सतरंगी- साझी संस्कृति पूरे विश्व के लिए मिशाल है...
अंत में,
अलग है भाषा धर्म जात,
और प्रांत भेष परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ...
जय हिंद
आनंद माधव तिवारी
Post a Comment