वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार के कई स्थानों और पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. वहीं उत्तर पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, असम, त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा छाने की संभावना है.
पूरे दिल्ली एनसीआर में शीतलहर का सितम जारी है. घने कोहरे की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. IMD के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
देश की राजधानी दिल्ली में 17 और 18 जनवरी को घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. घने कोहरे के चलते ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं, जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
Post a Comment