अमेठी:जनपद के अधिषासी अभियंता आर ए सिंह ने गौरीगंज थाने में तहरीर देते हुए मेसर्स विद्या इण्टरप्राइजेज के प्रोपराइटर जी पी सिंह के खिलाफ सरकारी धन के गबन वा सरकारी निर्देशों केे अनुपालन का आरोप मढ़ते हुए विधि अनुसार सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराने की दरख्वास्त की , जिस पर हरकत में आई अमेठी जनपद की गौरीगंज पुलिस ने प्रोपराइटर जी पी सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू की तो गड़बड़ झाले की परत दर परत खुल कर सामने आ गयी और आरोपी जी पी सिंह को गिरफ्तार कर आखिरकार जेल भेज दिया गया ।
बताते चलें कि विद्दुत महकमें द्वारा मेसर्स विद्या इण्टरप्राइजेज का निविदा कर्मियों की आपूर्ति का अनुबंध हुआ था , जिसका माह नवम्बर 2018 तक का भुगतान चेक संख्या 003265 द्वारा 1 जनवरी 2019 तक कार्यदायी संस्था को कर दिया गया था । लेकिन कार्यदायी संस्था के द्वारा 7 फरवरी 2019 तक निविदाकर्मियों के खाते में आरटीजीएस कर के पोर्टल पर अपलोड करने को आदेशित करते हुए कार्यदायी संस्था को पत्र लिखा गया था , लेकिन कार्यदायी संस्था के द्वारा उक्त तिथि तक निविदाकर्मियों के खाते में धन नहीं दिया गया । गौरीगंज पुलिस ने आखिरकार एक वर्ष बाद आरोपी जी पी सिंह को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय पेश किया , जहां आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया ।
Post a Comment