सुल्तानपुर:विहिप और बजरंग दल के मीडिया प्रभारी शुुुभम तिवारी ने बताया कि संगठनात्मक स्वरूप जिला सयोंजक अनुराग उपाध्याय ने शुक्रवार को वेलेंटाइन डे का विरोध करने का ऐलान किया था। साथ ही वेलेंटाइन डे मनाने वाले प्रेमी युगल को चेतावनी दी थी। इसी कड़ी में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में घूमकर वेलेंटाइन डे मनाने वाले प्रेमी युगलों की तलाश की और वेलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाने वालो को रोक कर नसीहत दी,उन्हें समझाया कि परिवार और माता पिता की इज्जत को नीलाम न करे।प्यार के आड़ में हो रहे शारीरिक,मानसिक और आर्थिक शोषण को समझते हुए इस तथाकथित प्यार के षड्यंत्र से बचे ।इस अवसर पर जिला संयोजक अनुराग उपाध्याय,नगर सह सयोंजक आशीष रावत,प्रखंड सह सयोंजक कुड़वार अजय मिश्रा,करौंदिया सयोंजक श्रवण समेत सैकड़ों बजरंगी मौजूद रहे।
Post a Comment