चंदौली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) काशी प्रांत के चंदौली जिले में चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग का आयोजन संपन्न हुआ। इस अभ्यास वर्ग में कुशभवनपुर विभाग की विभाग टोली की योजना भी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण आयोजन में कुशभवनपुर विभाग के विभिन्न दायित्व सौंपा गया ।
कुशभवनपुर विभाग के विभाग प्रमुख के रूप में डॉक्टर संतोष सिंह अंश को नियुक्त किया गया, जबकि शिवम दूबे को कुशभवनपुर विभाग का विभाग संयोजक बनाया गया। इसके अलावा, डॉक्टर राजकुमार सिंह को जिला प्रमुख, कौतुक उपाध्याय को जिला संगठन मंत्री, तेजस्व पांडे को जिला संयोजक, और विपुल मिश्रा को जिला सहसंयोजक के रूप में दायित्व सौंपा गया।
इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों के संगठन को मजबूत बनाना और आगामी गतिविधियों की योजना बनाना था। सभी नव नियुक्त पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहेंगे।
Post a Comment