महाराष्ट् मुलुंड :विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सामाजिक समरसता अभियान के तहत मुलुंड में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तेलंगाना संत परिषद के अध्यक्ष स्वामी शंकर जी ने 180 दलित समुदाय की महिलाओं का पाद पूजन कर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम में दलित महिलाओं को साड़ी, लक्ष्मी जी की मूर्ति और तुलसी माला भेंट की गई। स्वामी जी ने स्वयं महिलाओं का पूजन कर समाज में समानता और समरसता का संदेश दिया।
समरसता और एकता का संदेश
इस अवसर पर स्वामी शंकर जी ने कहा, "हमारा उद्देश्य समाज में भेदभाव को समाप्त कर एक समरस और निष्पक्ष भारत का निर्माण करना है। यह आयोजन सभी वर्गों को एक मंच पर लाने का प्रयास है।"
सामाजिक सुधार की दिशा में कदम
VHP के इस आयोजन को समाज में समानता और समरसता के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज सुधार के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और स्वामी शंकर जी के प्रेरणादायक संदेश को सुनकर भावविभोर हो गए।
Post a Comment